प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की रात क्रूज पर मुख्यमंत्रियों व डिप्टी सीएम के साथ बैठक करने के बाद विकास कार्यों को देखने के बाद बरेका परिसर स्थित अतिथि गृह रवाना हुए। सुंदरपुर में अचानक फ्लीट रुकवाकर काशी विश्वनाथ धाम चल पड़े। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे।पीएम की फ्लीट गोदौलिया चौराहा पर रुक गई। प्रधानमंत्री यहां उतरे और सीएम योगी के साथ पैदल गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग के विकास कार्य को देखने निकल पड़े। रातभर गुलजार रहने वाले गोदौलिया चौराहों पर अचानक पीएम व सीएम को देख लोग अचम्भित दिखे। हालांकि बिना किसी को रोके-टोके एसपीजी के सुरक्षा घेरे में पीएम-सीएम दशाश्वमेध घाट स्थित बृहस्पति भगवान मंदिर तक पहुंचे। यहां से घाट तक के मार्ग को निहारा। विकास प्राधिकरण की ओर से निर्माणाधीन टूरिस्ट प्लाजा के बारे में मुख्यमंत्री ने पीएम को जानकारी दी। वहां से दोनों लौटने लगे। रास्ते में मुख्यमंत्री पीएम को विकास कार्य की जानकारी दे रहे थे। चौराहे पर मल्टीलेवल पार्किंग के बारे में बताया। करीब 20 मिनट तक भ्रमण के बाद काशी विश्वनाथ धाम रवाना हुए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने