जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण


बहराइच 20 दिसम्बर। जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप से त्रैमासिक निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई तथा निरूद्ध बन्दियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाये जाने हेतु की गयी व्यवस्थाओं का विस्तृत जायज़ा लिया। 
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों ने पाकशाला, महिला एवं बाल बैरक, बैरक संख्या 10 ए,बी व सी, कारागार अस्पताल सहित अन्य बैरकों का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी। उच्चाधिकारियों ने कारागार के निरीक्षण के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए कारागार में किये गये उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जेल प्रशासन को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी सजगता और सतर्कता बनाये रखने के निर्देश दिये गये।  
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान सीजेएम जगन्नाथ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच की सचिव श्रीमती शिखा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, प्रभारी जेल अधीक्षक आनन्द शुक्ला, डिप्टी जेलर एस.के. त्रिपाठी व देवकान्त वर्मा, चिकित्सक डॉ. आभाष अंकुर श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
                  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने