स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर संगोष्ठी का हुवा आयोजन



बहराइच। गुरुवार को राहत जनता इंटर कॉलेज नानपारा में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम स्वीप कार्यक्रम के जनपदीय प्रभारी डा दीनबन्धु शुक्ल ने  संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान अनिवार्य है। प्रत्येक नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार मतदान का अधिकार है । 18 वर्ष  के ऊपर के सभी नागरिकों को अनिवार्य रूप से मतदाता के रूप में स्वयं को पंजीकृत कराना चाहिए और शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए। मतदान के द्वारा हम एक जिम्मेदार प्रतिनिधि का चयन कर सकते हैं जो हमारे देश के विकास के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। मतदाताओं को भयमुक्त होकर विवेक का प्रयोग करते हुए बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करना चाहिए । 1 जनवरी 2022 को जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूरा कर रहे हैं उनको फार्म 6 भरकर अनिवार्य रूप से मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराना चाहिए । विद्यालय के नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता अरुण प्रकाश चौधरी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक पद्धति में हमें एक स्वतंत्र नागरिक होने का अवसर प्राप्त होता है।एक स्वतंत्र नागरिक होने के कारण मतदान में भाग लेना और मतदान हेतु सभी लोगों को जागरूक करना हमारा नैतिक दायित्व और कर्तव्य है। हमारा संविधान यह अधिकार प्रदान करता है कि हम मतदान के  अधिकार का प्रयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से करें । प्रत्येक नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह सभी लोगों को लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व को जरूर बताए। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान का हिस्सा बन कर के हम सभी अपने लोकतंत्र को मजबूत कर सकते हैं।
संगोष्टी में विद्यालय की छात्रा नेहा,रिया और आरीबा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संगोष्टी में विद्यालय के अध्यापक  रामकृष्ण यादव, रफीक अहमद सिद्दीकी, अजय कुमार यादव, राजेंद्र प्रताप गुप्ता ,अब्दुल्लाह अंसारी, डॉक्टर जाहिद नईम खान, सोनू मिश्रा, माजिद अली शाह ,मोहम्मद शमीम आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने