*अयोध्या*


*राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले ,*
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय का बयान राम मंदिर की प्लिंथ में लगने वाले ग्रेनाइट पत्थर राजस्थान व कर्नाटक दोनो के पत्थरों के विशेषज्ञों से हुई चर्चा , बैंगलुरु कर्नाटक के ग्रेनाइट बेस्ट , प्लिंथ में लगने योग्य , प्लिंथ का कार्य कितने दिन में पूरा होगा पर चर्चा हुई , राम मंदिर की सुरक्षा पर चर्चा हुई , पत्थरो में बाहर से सब अच्छा दिखता लेकिन अंदर का दोष नही दिखता , अंदर के दोष देखने के लिए विशेषज्ञों से हुई चर्चा , आईआईटी दिल्ली के प्रो के एस राव से हुई चर्चा , पुणे के विशेषज्ञ से भी हुई चर्चा आधुनिक तकनीकी से पत्थरो के दोष देखे जाएंगे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने