औरैया // जिलाधिकारी ने विकास कार्यो को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की इस दौरान विकास कार्यों को लेकर बेहद सख्त दिखे उन्होंने अधूरे पड़े सभी विकास कार्यों में तेजी लाने तथा पूरे हो चुके निर्माण कार्यों को संबंधित विभाग को तत्काल हस्तांतरित करने के निर्देश दिए कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं पर CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव से चर्चा कर कोरोना संक्रमण और डेंगू के सम्बंध में विशेष सावधानी और तैयारी करने के लिए कहा इसके साथ ही गोल्डन कार्ड वितरण की जानकारी ली जिस पर CMO ने बताया कि अभी तक 153527 गोल्डन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं नवंबर माह में 283 गोल्डन कार्ड धारकों ने अपना इलाज कराया है अब तक 5306 लाभार्थियों का इलाज किया जा चुका है इसके साथ ही 37 बिंदुओं में शीर्ष विकास कार्यक्रमों, गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण एवं रखे गए गोवंश के रखरखाव, 50 लाख से अधिक लागत के सड़क भवन निर्माण कार्यों व एक करोड़ से अधिक लागत के पूर्ण कराए गए कार्यों, जिला पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई जिलाधिकारी ने DPRO से सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के निर्माण के बारे में पूछा जिस पर DPRO ने बताया कि जनपद में 437 सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा हो चुका है और 19 निर्माणाधीन है 188 पंचायत भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है जिसमें 15 से अधिक निर्माणाधीन है इसके साथ ही दिबियापुर बस स्टेशन और ट्रॉमा सेंटर के लिए रोड के निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं उनका गठित समिति के द्वारा सत्यापन कराने के पश्चात ही हैंड ओवर किया जाए जो कमियां पाईं जाएं उन्हें समय से दूर कर लें बैठक में CDO अनिल कमार सिंह, CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। 

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 
   

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने