उत्तर प्रदेश/सभापति,हंस नारायण सिंह के साथ गुरु जी ने  किया पौध - शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर के परिसर में विद्यालय के आजीवन सदस्यों के आम सभा की बैठक के दौरान सर्व सम्मति से निर्विरोध सभापति के लिए हंस नारायण सिंह, उप सभापति के लिए बेचू राम यादव व मंत्री के लिए धनेश्वर सिंह का चयन किया गया।
 सभी चयनित पदाधिकारियों का स्वागत बैज व गुलाब का फूल भेट कर प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी के सौजन्य से किया गया।
  सभा को पूर्व शिक्षक, सुरेश चन्द्र सिंह,नव निर्वाचित सभापति हंस नारायण सिंह व प्रबंध समिति के अध्यक्ष, भोला नाथ सिंह ने सम्बोधित किया, सभापति का स्वागत, विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण चन्द्र सिंह ने बैज लगाकर किया। सभा मे विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी,सदस्य गण,आजीवन सदस्य व विद्यालय के शिक्षक गण मौजूद रहे, सभा का संचालन ग्रीन गुरु जी ने किया।
   साथ ही आज 19 दिसम्बर 2021 को 2364 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रभारी प्रधानाचार्य,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान  द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2364 वें दिन के क्रम मे गुलाब के पौध का रोपण विद्यालय परिसर में नव निर्वाचित सभापति हंस नारायण सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया, इस दौरान नारायण पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह(हिनौता) व अनूप साथ मे थे।
 इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि  अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
भारत

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने