नून नदी को पुनः अस्तित्व मे लाने के कारण जिलाधिकारी को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने किया सम्मानित!

 ग्रामीण पत्रकार अपनी एक-एक समस्या से अवगत कराएं उसे दूर करने का प्रयास करूंगी: जिलाधिकारी 

ईंटों (जालौन)-
 जालौन जिले में अस्तित्व हीन हो चुकी नून नदी को पुनः असितत्व मे लाने के लिए जिलाधिकारी महोदया के दिशा निर्देशन मे उनकी टीम के अधिकारियो व कर्मचारियो द्वारा किया गया अथक प्रयास सफल हुआ! इस कारण ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व इसमे सहभागिता करने वाले सभी अधिकारियों लेखपाल खंडविकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारियों को सम्मानित किया! विकास भवन के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दो सैकड़ा से अधिक ग्रामीण पत्रकार उपस्थित रहे! ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी जिला अध्यक्ष शालिग्राम पांडे कार्यालय महासचिव नसीम सिद्दीकी व ग्रामीण पत्रकारों द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को माला पहनाकर, शील्ड देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए श्री द्विवेदी जी वा पांडे जी के द्वारा डायरी व कैलेंडर भेंट किए गए! कार्यक्रम की शुभारम्भ जिलाधिकारी महोदया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अपने वक्तव्य में जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस सम्मान समारोह के लिए सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि अपने ग्राम की एक छोटी से छोटी समस्या लिखकर मुझे अवगत कराएं मैं उसे दूर करने का हर संभव प्रयत्न करूंगी, यह आज के सम्मान का हमारी तरफ से आप लोगों को उपहार होगा! जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि हर व्यक्ति सीमा पर जाकर युद्ध तो नहीं कर सकता परंतु हर व्यक्ति अपने छोटे-छोटे कार्य से अपने देश और समाज की सेवा अवश्य कर सकता है! जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि मेरा लक्ष्य है कि जनवरी से जून तक जिला जालौन की 6 से 7 नदियों को फिर से जीवंत किया जाए जो कि विलुप्त हो चुकी है! सभी सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों का उन्होंने उत्साहवर्धन करते हुए इस कार्य के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया! ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पं० श्रवण कुमार दुबेद्वी ने जिले की बिलुप्त होती जा रही। नदियों और नालों की लिस्ट बनाकर जिलाधिकारी महोदया को सौंपी। और उन्हें अस्तित्व में लाने की मांग की है।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी गणों का ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन द्वारा सम्मान किया गया! सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पत्रकार मौजूद रहे।


अनिल कुमार जलौन

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने