प्रेस नोट दिनांक 01.12.2021
*रेलवे क्रासिगं के पास चाकू मारकर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,थाना कैण्ट जनपद अयोध्या।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री शैलेश पाण्डेय के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह, ASP/क्षेत्राधिकारी नगर श्री पलाश बंसल के निकट पर्वेक्षण मे मैं प्र0नि0 मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिंग विवेचना व दविश वाछिंत/ वारण्टी मे मामूर था तथा एसओजी प्रभारी मय टीम के  मुकदमा उपरोक्त के नामजद वांछित अभियुक्त के बारे मे चर्चा कर रहे थे  कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मुकदमे के नामजद अभियुक्त शहनवाज उपरोक्त इस समय सहादतगंज ओवरब्रिज के पास कही जाने के  लिए वाहन का इंतजार कर रहा है । इस सूचना पर मै प्र0नि0 मय हमराहीयान अधि0/कर्म0 व एसओजी टीम तथा मय मुखबिर के सहादतगंज ओवरब्रिज के पहले पहुँचा तो मुखबिर ने इशारा करके बताया कि जो व्यक्ति खड़ा है वही शहनवाज है  । हम पुलिस वाले ओवरब्रिज के पास पहुचे कि खड़ा व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा इस पर हम पुलिस वाले दौड़ाकर पकड़ लिये । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शहनवाज पुत्र स्व0 आफताब अहमद खान निवासी अब्बू सराय थाना कैण्ट जनपद अयोध्या बताया, तस्दीक होने पर अभि0 उपरोक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया । घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि मृतक राहिल से अगस्त माह मे 9800 रू का मोबाईल खरीदा था जिसमे से मैने 5000 रू0 दे दिया था, शेष बचे 4800रू के लिये मृतक राहिल मुझसे जहाँ मिलता था शेष रूपये मागता था रूपये न देने गाली गुप्ता देकर अपमानित करता था मैने शेष 4800रू अपने विश्वास मे लेने के लिये दे दिया और अपने अपमान का बदला लेने के लिये  फोन खरीदने के बहाने अपने प्लान के मुताबिक मै मृतक राहिल को गोदनहर का पुरवा रेलवे क्रासिंग पर ले गया और वही पर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी । अभियुक्त की निशादेही पर आला कत्ल चाकू, मृतक का मोबाईल फोन, अभियुक्त के खून से सने कपड़े, बरामद कर थाना कैण्ट व एसओजी टीम द्वारा इस जघन्य हत्या का सफल अनावरण कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की । 
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – शहनवाज अहमद पुत्र स्व0 आफताब अहमद खान निवासी अब्बू सराय थाना कैण्ट जनपद अयोध्या
*पंजीकृत अभियोग-* मु.अ.स. 431/2021 धारा 302 भादवि 
*बरामदगी–* 
1. एक अदद आला कत्ल (चाकू)
2. मृतक का मोबाईल फोन
3. अभियुक्त के खून से सने कपड़े
*गिरफ्तार करने वाली कैण्ट पुलिस टीम का विवरण*
1. प्र0नि0 अरूण प्रताप सिंह 
2. उ0नि0 अभिषेक त्रिपाठी
3. का0 चालक उत्सव सिंह
4. का0 मोहित तेवतिया
5. का0 ओमप्रकाश सिंह 
6. का0 महेन्द्र कुमार
7. का0 जितेन्द्र कुमार
*गिरफ्तार करने वाली SOG / सर्विलांस टीम का विवरण* 
1. प्रभारी श्री रतन शर्मा 
2. हे0का0 अजय सिंह 
3. का0 चन्द्रभान यादव 
4. का0 सौरभ सिंह 
5. का0 आनन्द प्रजापति 
6. का0मुकेश यादव 
7. का0 लल्लू यादव 
8. का0 प्रियेश तिवारी👇

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने