उतरौला (बलरामपुर)) खेतों में गेहूं की बुवाई हो चुकी है और पौधा बड़ा होने लगा है, लेकिन गांवों में आवारा पशु व नीलगाय की वजह से गेहूं की फसल पर खतरा बना हुआ है। फ़सल को नुक्सान से बचाने के लिए किसान जतन भी खूब कर रहे हैं जिससे उसकी परेशानी बढ़ गई है।
        गेहूं की अगैती बुआई से पौधे काफी बढ़ गये हैं इसी बीच किसानों की चिंता आवारा पशुओं ने बढ़ा दी है। आवारा पशुएं व नीलगाय खेतों में घुसकर अभी से गेहूं की फसल को नष्ट कर रहे हैं जिसके चलते किसानों का काफी नुकसान हो रहा है। तहसील क्षेत्र के महुआ बाजार,हासिमपारा, पिपरा राम,धुसवा बाजार,गैड़ास बुजुर्ग, हुसेनाबाद, जाफराबाद, बढ़या पकड़ी,फकिरापुर, बनकटवा,आदि गांवों के खेतों में नीलगायों की झुंड आपको देखने को मिल जाएगा। बदलपुर गांव के निवासी राम अचल चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में आवारा पशु व नीलगाय ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। बनकटवा निवासी राज मोहम्मद बताते हैं कि उनके खेतों में गेहूं, सरसों,मटर आदि की फसल बो रखी है क‌ई जंगली जानवर फसल को नुक्सान पहुंचा रहे हैं।
इमलिया बनघुसरा निवासी मोतीलाल कहते हैं कि आवारा पशुओं को खेतों में घुसने से रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने