बलरामपुरएम एल के पी जी कॉलेज  बलरामपुर के शिक्षाशास्त्र विभाग में बुधवार की देर शाम मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभाग की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा विभा तिवारी को सम्मानित किया गया।
         समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडेय ने किया। विदित हो कि विभा तिवारी को एम ए शिक्षाशास्त्र में विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में आयोजित पांचवे दीक्षान्त समारोह में प्रदेश की  महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक प्रदान किया था। प्राचार्य प्रोफेसर पांडेय ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर विभा को सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे मेधावियों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। सभी को अपना कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा के  साथ करना चाहिए।  विभागध्यक्ष डॉ दिनेश मौर्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षाशास्त्र लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद  ज्ञापित करते हुए विभा के शैक्षणिक उपलब्धि पर प्रकाश डाला। 
        इस अवसर पर विभाग के शिक्षक सीमा श्रीवास्तव, श्री नारायण सिंह,आनंद त्रिपाठी व सीमा सिन्हा मौजूद रहीं।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने