उतरौला (बलरामपुर)
बुधवार को तहसील स्तरीय दिव्यांग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला में किया गया।
मुख्य अतिथि तहसीलदार उतरौला प्रवेश कुमार सोनकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। राजकीय आदर्श बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
स्वागत गीत के बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का बैच अलंकरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मास्टर उस्मान सिद्दीकी व असलम रायनी ने किया।
दिलचस्प प्रतियोगिता के कुर्सी दौड़ में प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ तकिया की मोहिनी प्रथम, यूपीएस बरायल की साहिबा बानो द्वितीय , खुशबू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जोगीबीर के सतीश कुमार प्रथम, श्रीदत्तगंज के सोहेल द्वितीय, रेहरा के वीर प्रताप तृतीय,
छूकर पहचानो में ज्ञानी व बिंदु प्रकाश प्रथम, पल्लवी और नुसरत द्वितीय, रूद्र प्रताप एवं निकहत तृतीय। 100 मीटर बालिका दौड़ में यूपीएस बरायल की सबीना बानो प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय महुआ इब्राहिम की प्रियंका वर्मा द्वितीय, कम्पोजिट विद्यालय रैगावां की सीमा तृतीय।
नृत्य में पूजा मौर्य प्रथम, पिकां वर्मा द्वितीय, संध्या तृतीय
रस्साकशी में प्रियंका की 15 सदस्यीय टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले प्रतिभागियों को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आभा त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी उतरौला सतीश कुमार, गैड़ास बुजुर्ग रवि शंकर उपाध्याय, निर्माण प्रभारी समन्वयक एनके सिंह, अध्यापक उस्मान सिद्दीकी ने नकद प्रोत्साहन राशि भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अबचल हाशिम खान, स्पेशल एजुकेटर शाह मोहम्मद, शैलेश पांडे, सुमन त्रिपाठी, कमलेश चौधरी, विद्याभूषण, तालुकदार वर्मा, सुजीत, विनोद, मास्टर श्रवण कुमार विमल, राजेश शर्मा, मलिक मुनव्वर, शबी अहमद, अमित श्रीवास्तव, श्रवण सिंह, अमरनाथ,अतुल समेत अनेक शिक्षक व बीआरसी कर्मी मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने