विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण


बहराइच। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विकास भवन सभागार में आयोजित मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का मुख्य स्तम्भ स्वतन्त्र, निष्पक्ष और तटस्थ निर्वाचन है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल मास्टर ट्रेनर्स को सम्बोधित करते हुए डॉ. चन्द्र ने कहा कि सभी लोग पूरे मनोयोग से ट्रेनिंग प्राप्त करें। ट्रेनिंग के दौरान यदि कोई बात समझ में नहीं आती है तो उसे बार-बार पूछने और समझने में झिझक न दिखायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को टीम भावना के साथ सम्पन्न कराया जा सकता है, इसलिए ट्रेनिंग के दौरान ऐसे लोग जो बातें देर से समझते हैं या पहलीबार इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाय। उल्लेखनीय है कि मास्टर ट्रेनर्स के रूप में 96 अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 


प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र व जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. चन्द्र कुमार वर्मा द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को व्यवहारिक तथा प्रधानाचार्य आई.टी.आई. प्रदीप अग्निहोत्री व पॉलीटेक्निक के बी.आर. वर्मा द्वारा तकनीकी पक्षों की जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने