हिंदी संवाद न्यूज
हरदोई से ब्यूरो चीफ शोभित अवस्थी जी के साथ तहसील रिपोर्ट सचिन कश्यप

हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा सुरसा ब्लॉक के गुरूगुज्जा स्थित कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालय का आकास्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई घर, स्टोर रूम, क्लास रूम, छात्रावास, पानी की टंकी, आफिस कक्ष एवं परिसर की व्यवस्था को देखा। उन्होंने कक्षा आठ के बच्चों के शौक्षिक स्तर को जांचने हेतु कुछ आसान से सवाल पूछे जिनका दो बच्चों के अतिरिक्त कोई जवाब न दे सका। उनके द्वारा सम्बन्धित अध्यापक एवं वार्डन को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। 

वार्डन को निर्देशित किया कि वह गणित, अग्रेजी व हिन्दी मे बच्चों की मैपिंग कराकर रेमेडियल क्लास की व्यवस्था करायें तथा 03 दिन मे अनुपालन आख्या प्रस्तुत करे। उन्होंने पाया कि विद्यालय परिसर मे लगायी गई डस्टबिन मे गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग न डालकर एक ही डस्टबिन मे डाला जा रहा था। इस सम्बन्ध मे उन्होंने वार्डन को गीला एवं सूखा कूड़ा निर्धारित डस्टबिन मे डलवाने तथा उसके नियमित निस्तारण के निर्देश दिये। साथ ही परिसर मे स्टील के ढक्कन वाले बड़े डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिये। 

उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि चयन पूर्ण होने तक विद्यालय मे विज्ञान शिक्षिका की व्यवस्था कर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करे। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि शौचालयों के दरवाजे के नीचे काफी रिक्त जगह है जिससे कीड़े मकोड़े आसानी से अन्दर जा सकते है। इस सम्बन्ध मे जिला समन्वयक को दरवाजों मे गैप फिलिंग कराने के निर्देश दिये। परिसर मे पीछे के रिक्त भूमि पर सात दिन के अन्दर किचन गार्डन बनवाने के निर्देश दिये। उनके द्वारा विद्यालय की बच्चियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना गया। 

उन्होंने जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को निर्देश दिये कि सर्दी के मौसम के दृष्टिगत बालिकाओं को तत्काल स्कार्फ दिलवाना सुनिश्चित करे तथा साथ ही अभिभावकों से सम्पर्क कर यह सुनिश्चित करे कि डीबीटी की धनराशि से अनुमन्य गरम कपड़े व अन्य सामग्री तत्काल बच्चियों को उपलब्ध हो जाये। इस अवसर पर उनके साथ जिला समन्वय बालिका शिक्षा अनिवाश पाण्डे, वार्डन वशुधा, अध्यापिकायें, लेखाकार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने