*गति पकड़ना शुरू कर रही पूर्वांचल के ऐतिहासिक महात्मा गोविंद साहब मेले की तैयारियां*

*13 दिसंबर को है मुख्य स्नान पर्व गोविंद दशमी 12 दिसंबर की मध्य रात्रि से शुरू हो जाएगा स्नान का सिलसिला*

*11 दिसंबर को होगा महात्मा गोविंद साहब मेले का विधिवत आगाज*

*लाला पन्नालाल सुभाष चंद्र की खजले की दुकान समेत अन्य दुकानें लगनी व सजनी शुरू*

आलापुर अंबेडकरनगर- पूर्वांचल के ऐतिहासिक महात्मा गोविंद साहब मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दो चक्र की मेला तैयारी बैठकों के उपरांत तैयारियों ने गति पकड़ लिया है ।महात्मा गोविंद साहब की तपोस्थली पर माहभर तक अहिरौली गोविंद साहब मे लगने वाले मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों दुकानदार आकर अपनी अपनी दुकानें लगा रहे हैं ।मेले की पहचान बन चुकी सबसे पुरानी लाला पन्नालाल सुभाष चंद्र खजले वाले की खजले की दुकान लग कर सजनी शुरू हो गई है। कई अन्य दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानें लगा रहे हैं प्रशासन द्वारा मेले में प्रवेश वाले छतिग्रस्त मार्गो की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। मेला क्षेत्र की सड़कों एवं गलियों में भी मरम्मत व निर्माण कार्य जारी है। गोविंद सरोवर के पानी की निकासी के लिए पंपिंग सेट लगाया गया है। जिससे पानी की निकासी हो रही है। पानी की निकासी के उपरांत नया स्वच्छ जल भरा जाएगा ताकि स्नान करने में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो मेले के लिए साफ-सफाई की व्यवस्था तथा मठ मंदिरों का रंग रोगन कार्य भी शुरू हो गया है। मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द्र सिंह पप्पू खजला व्यापारी संघ अध्यक्ष सुभाष चंद वीरेंद्र दास आदि लोगों ने मेले के आगाज के पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने एवं मेले में मनोरंजन सुविधाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भी आयोजन  की व्यवस्था कराए जाने की मांग किया है। मुख्य स्नान पर्व गोविंद दशमी 13 दिसंबर   को होने वाले मुख्य स्नान पर्व के लिए 12 दिसंबर को ही पूर्वांचल के गाजीपुर बलिया गोरखपुर आजमगढ़ मऊ देवरिया कुशीनगर जौनपुर बस्ती सिद्धार्थनगर संत कबीर नगर आदि जिलों से श्रद्धालुओं की आमद शुरू हो जाएगी 12 दिसंबर को ही मध्य रात्रि से जी गोविंद सरोवर में स्नान कर महात्मा गोविंद साहब की समाधि पर मत्था टेकने एवं खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा ।11 दिसंबर को मेले का विधिवत आगाज होगा श्रद्धालु स्नान के बाद प्रसाद स्वरूप मेले से खजला एवं गन्नाले जाना नहीं भूलते हैं गन्ना किसानों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने