जिला जज ने डीएम-एसपी के साथ किया जेल का निरीक्षण

औचक निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षिका हर्षिता मिश्रा के प्रयासों की सराहना की

        गिरजा शंकर विद्यार्थी  ब्यूरों
अंबेडकरनगर। जिला जज पद्म नरायन मिश्र, डीएम सैमुअल पॉल एन, एसपी आलोक प्रियदर्शी व सीजेएम पूनम सिंह ने गुरुवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। वहां विभिन्न बैरक के साथ ही परिसर में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं बरामद हुई। बंदियों के परिवारीजनों से बात कराने के लिए जेल अधीक्षक द्वारा स्थापित कराए गए पीसीओ की जिला जज ने सराहना करते हुए कहा कि जरूरी सुविधाएं लगातार मुहैया होती रहनी चाहिए।औचक निरीक्षण पर पहुंचे अधिकारियों का स्वागत जिला कारागार अधीक्षक हर्षिता मिश्रा ने किया। अधिकारियों ने महिला बैरक, अस्पताल वार्ड, अस्पताल एकल वार्ड तथा विशेष सुरक्षा बैरक का जायजा लेने के साथ ही वहां निरुद्ध बंदियों से वार्ता की। संपूर्ण परिसर में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। न ही किसी बंदी ने किसी प्रकार की अव्यवस्था की शिकायत की। जनपद स्तरीय अधिकारियों ने बंदियों से भोजन की गुणवत्ता को लेकर जानकारी हासिल की, जिसमें बताया गया कि कोई शिकायत नहीं है।जिला कारागार बलिया से आई महिला बंदियों के साथ रह रहे उनके बच्चों को दूध, फल एवं ऊनी वस्त्र आदि दिये जाने की सूचना प्राप्त की। 

संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था स्वच्छता तथा शांतिपूर्ण माहौल एवं फूल पौधों की सजावट देखकर उन्होंने कारागार प्रशासन की मुक्त कठ से प्रशंसा की।  जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा के प्रयासों की सराहना की। कहा कि जो भी जरूरी सुविधाएं हैं, वह दी जाती रहें रचनात्मक कार्यों के कार्यान्वयन में आने वाली अड़चनों को दूर करने हेतु भी अपना सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक श्रीमती हर्षिता मिश्रा, पार्ट टाइम चिकित्साधिकारी, डॉ पुष्पेन्द्र प्रताप जेलर श्री गिरिजा शंकर यादव डिप्टी जेलर, श्री छोटेलाल सरोज व श्रीमती रंजना शुक्ला समेत समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

 अनुशासन व्यवस्था पूर्णतया चुस्त दुरुस्त व चाक चौबंद थी जिलाधिकारी द्वारा आवासीय परिसर का स्थलीय निरीक्षणोपरान्त अव्यवस्थाओं हेतु जे.ई. (यू.पी.आर.एन.एन.) व जेल अधीक्षक को विस्तृत रिपोर्ट दिये जाने के निर्देश भी दिये गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने