प्रेसनोट


शांतिपुर की श्री कमरिया बीपीडी गुड़ उद्योग के प्रोपराइटर नमिता सिंह को मिला प्रथम पुरस्कार

अयोध्या।
29 दिसम्बर 2021 (सूवि)ः-मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव द्वारा माटी कला बोर्ड के क्रियाकलापों सम्बंधी पुरस्कार का वितरण किया गया, यह कार्यक्रम खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में हुआ। उक्त अवसर पर जिला परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या मण्डल अयोध्या श्री अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कुम्हारी कला के लुप्त होते जा रहे उत्पादों को बढ़ावा देने, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा प्रदूषण मुक्त उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उ0प्र0 माटीकला बोर्ड का गठन करते हुए महाप्रबन्धक माटीकला बोर्ड के द्वारा कियाकलापों को संचालित किये जाने के की व्यवस्था की है। इस कार्य को उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रत्येक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के माध्यम से संचालित किया जाता है। सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में माटीकला वितरण योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, माटीकला कौशल विकास योजना, माइको माटीकला कॉमन फैसिलिटी सेन्टर, माटीकला विपणन विकास सहायता एवं प्रचार तथा माटीकला पुरस्कार योजना लागू की गई है। इसी क्रम में दिनांक 29.12.2021 को मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनिता यादव मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या के कर कमलों द्वारा मण्डल स्तरीय माटीकला/ग्रामोद्योगी चयनित इकाईयों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को रू० 15,000.00, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को रू० 12,000.00 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को रू0 10,000.00 का पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दिया गया, जिसमें माटीकला पुरस्कार योजना के तहत श्रीमती रीता देवी पत्नी श्री रामदेव निवासी ग्राम व पोस्ट- कोटसराय अयोध्या तथा श्रीमती सविता प्रजापति पत्नी श्री सूचित प्रजापति निवासी ग्राम बुद्धिराम का पुरवा (दर्शननगर) अयोध्या एवं श्री गुड्डू लाल प्रजापति पुत्र श्री ओम प्रकाश प्रजापति ग्राम व पोस्ट-जयसिंहपुर अयोध्या के लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह ग्रामोद्योगी पुरस्कार योजना के तहत श्रीमती नमिता सिंह पत्नी श्री वेद प्रकाश सिंह निवासी ग्राम शान्तीपुर पोस्ट-रामपुर सर्धा अयोध्या तथा श्री अवधेश कुमार निवासी ग्राम बंकी रोड सेठगंज कुम्हौरा पोस्ट गदिया बाराबंकी एवं श्री राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री राम दौर निवासी ग्राम मलकूपुर बड़ागांव पोस्ट करमिसिरपुर-अम्बेडकरनगर के लाभार्थियों को पुस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा माटीकला लघु प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। अवलोकन उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा पुरस्कृत उद्यमियों को बधाई देते हुए भविष्य में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे क्षेत्र में कार्य करने वालों को और सम्मानित और पुरस्कृत किया जाय। इस मौके पर मुख्य अतिथि के अतिरिक्त डा0 सरिता द्विवेदी फाइन आर्ट्स एवं डा0 सविता ओझा अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास डा0 राम मनोहर लाहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या एवं अशोक कुमार शर्मा जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी के साथ एस0पी0 जायसवाल, उमाकान्त गुप्ता, संगम विश्वकर्मा एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
------------------------------
अयोध्या 29 दिसम्बर 2021 (सूवि)ः-विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु जनपद में नियुक्त किए गए मास्टर ट्रेनर का जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सायं 4 बजे से प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण श्री अमित सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया। उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनर को बताया गया कि निर्वाचन के पूर्व शील्ड करने व खराब होने पर क्या क्या कार्यवाही किया जाएगाऔर निर्वाचन के पूर्व एवं निर्वाचन के दौरान ईवीएम मशीन एवं वीवी पैंट को खराब होने पर बदलने की प्रक्रिया बताई गई तथा ईवीएम एवं बीवी पैंट को चला कर दिखाया गया और समस्त प्रक्रिया को ईवीएम एवं वी वी पैंट को चलाकर दिखाया गया ईवीएम एवं वी वी पैंट से संबंधी दो पन्ने दिए गए जिसमे ईवीएम वी वी पैंट में आने वाली खराबी, एरर, मतदान के पहले, मतदान के दौरान खराब ईवीएम एवं वी वी पैंट को बदलने की प्रक्रिया, मतदान प्रारंभ के पूर्व मॉकपोल की प्रक्रिया, शील्ड करने की प्रक्रिया आदि की संबंध जानकारी दी गई है। सभी से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट से मोबाइल नंबर पर अनिवार्य रूप से बात कर लें और उनको निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लें और भ्रमण के पश्चात ए0एम0एफ0 से संबंधित रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए प्रत्येक निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करेंगे प्रशिक्षण में उप संचालक चकबंदी अयोध्या ओ0पी0 गुप्ता, चकबंदी अधिकारी सदर विनय सिंह एवं अमित जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर उपस्थित रहे।
---------------------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने