अनुपूरक पुष्टाहार हेतु सम्भावित व्यय के दृष्टिगत केन्द्रंाश
99 करोड़ 19 लाख 81 हजार रूपये स्वीकृत

लखनऊः दिनांकः 09 दिसम्बर, 2021

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अनुपूरक पुष्टाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत समन्वित बाल विकास परियोजनाओं पर राज्य सरकार पर दिये जाने वाला पोषाहार में प्रावधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गयी है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में पुष्टाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत समन्वित बाल विकास परियोजनाओं पर राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले पोषाहार के लिए मानक मद 42-अन्य व्यय में कुल प्रावधानित धनराशि 98000 लाख के सापेक्ष अनुपूरक पुष्टाहार हेतु सम्भावित व्यय के दृष्टिगत केन्द्रंाश      रू0 9919.81 लाख (निन्यानबे करोड़ उन्नीस लाख इक्यासी हजार मात्र) की वित्तीय स्वीकृति शर्ताें एवं प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की गयी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने