सशस्त्र सीमा बल 59 वीं वाहिनी ने मनाया 58 वां स्थापना दिवस


 बहराइच। सोमवार को 59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के प्रांगण व सीमा चौकियों में 58 वाँ स्थापन दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर कार्यवाहक कमान्डेंट , स्वर्णजीत शर्मा द्वितीय कमान अधिकारी ने सलामी ली । कार्यवाहक कमान्डेंट श्री शर्मा ने वाहिनी के सभी बल कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को बल के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी और बताया की सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के ध्येय वाक्य के साथ देश की सेवा सुरक्षा में लगे एस.एस.बी. का गौरवशाली इतिहास रहा है | वर्ष 1962 के भारत चीन युद्ध के पश्चात 1963 में एस . एस . बी . का स्पेशल सर्विस ब्यूरो के रूप में गठन किया गया युद्ध से उपजी विकट परिस्थियों में एस.एस. बी . ने सीमावर्ती जनता के मन में एक नई ऊर्जा का संचार किया और उनके मनोबल को बढाकर उनके मन में सुरक्षा की भावना पैदा की एस.एस. बी . ने सीमावर्ती क्षेत्रों में लाखो स्वयंसेवको को तैयार किया और देश की सरहदों को सुदृढ़ करने के अपने मिशन को जिम्मेदारी एवं पूरी दक्षता के साथ पूरा किया । वर्ष 2001 में एस . एस . बी . को केन्द्रीय पुलिस बल का दर्जा देते हुए गृह मंत्रालय के अधीन लाया गया वर्ष 2001 में एस . एस . बी . को भारत नेपाल और वर्ष 2004 में भारत - भूटान सीमा की सुरक्षा की जिम्मेवारी सौपी गयी एवं सीमा सुरक्षा के दायित्यो के साथ आन्तरिक सुरक्षा ड्यूटी , चुनाव ड्यूटी , नागरिक कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन पूरी दक्षता के साथ निर्वहन करते है। कमान्डेंट श्री शर्मा द्वारा वाहिनी में बलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । तदोपरांत वाहिनी मुख्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी अधिकारियों व कार्मिको ने भाग लिया | एक मित्रता पूर्ण वालीबाल मैच का आयोजन 59 वीं व 42 वीं वाहिनी के बीच आयोजित किया गया जिसमें 59वीं वाहिनी कि टीम बिजयी रही प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गए स्थापना दिवस के अवसर पर वाहिनी के जवानों के साथ बड़ा खाना भी आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान संतोष कुमार निमोरिया , सहायक कमान्डेंट , सुरेश के . सहायक कमांडेंट , निरीक्षक ( संचार ) राजपाल एवं वाहिनी के सभी अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने