नगर स्थित नरायनपुर ब्लाक सभागार में बृहस्पतिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लाक प्रमुख चन्द्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान विभिन्न विकास कार्यों को कराये जाने के लिए 25 करोड़ 45 लाख रुपये का प्रस्ताव पारित हुआ।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि क्षेत्र पंचायत के कार्यों को दो भागों में बांटा गया है। इसमें 50 प्रतिशत कार्य में खड़ंजा, इंटरलाकिंग,सीसी रोड आदि तथा 50 प्रतिशत में नाली ,शौचालय,सौर ऊर्जा,वाटर हार्वेस्टिंग,सरकारी अस्पताल,गौशाला की रंगाई पुताई और मरम्मत आदि कार्य कराये जाएंगे। उन्होंने बताया कि डीपीआरओ ने जिले की बैठक में जानकारी दी थी कि मनरेगा के तहत नाली सफाई का काम क्षेत्र पंचायत द्वारा कराया जा सकता है।
खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि पंचम राज्य वित्त, पन्द्रहवां वित्त आयोग,मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व अन्य योजनाओं से संबंधित विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत का अंश कुल मिलाकर 25 करोड़ 45 लाख रुपये का कार्य प्रस्तावित हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां पर सिंचाई विभाग,वन विभाग के जमीन पर पटरी मरम्मत आदि का काम कराने हों। उसके एनओसी के लिए प्रयास किया जाएगा। जिससे विकास कार्य में दिक्कत न आये। यह भी कहा कि कोरोना को रोकने के लिए जो लोग प्रथम डोज नहीं लगवा पाये हैं। वे अविलंब लगवा लें और जो लोग सेकेंड डोज लगवा लिए हैं। उन्हें बूस्टर डोज भी लगाया जाएगा। इसके लिए गांव- गांव में अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान लेखाकार शम्भू यादव, पंचदेव सिंह, विजय सिंह, चन्द्र शेखर सिंह, राम शकल सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, सुनील यादव, मुकेश कुमार, संजय, एकलाख अहमद, ओमप्रकाश भारती, कोमल कनौजिया, आशुतोष यादव, सुनील यादव, विरेन्द्र मौर्या, बाबूराम, डा विनोद प्रजापति सहित सभी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने