17 वर्षों से विभिन्न रेडियो स्टेशनों में अवधी में कार्य करने वाले लक्ष्मण प्रेमी हुए सम्मानित



मोतीपुर बहराइच! अपनी मातृभाषा संस्कृत को संरक्षित एवं आगे बढ़ाने का जज्बा यदि मन में हो तो सुख संसाधन कोई मायने नहीं रखता! जी हां आइए हम आपको परिचय करवाते हैं ऐसे व्यक्ति से जिन्होंने अपनी मातृभाषा संस्कृत को बढ़ाने के लिए कठोर मेहनत और तपस्या की, उन्हें नेपालगंज में स्थित रेडियो बागेश्वरी एफएम के अवधी कार्यक्रम द्वारेक जमघट के 17 वर्ष पूर्ण होने पर रेडियो बागेश्वरी एफएम के संचालक पशुपति दयाल मिश्रा तथा अवधी कार्यक्रम प्रस्तोता  विष्णु लाल कुमाल ने सम्मान पत्र अंग वस्त्र एवं नगद  एक हजार नेपाली रुपये देकर सम्मानित किया है, जनपद बहराइच के अति पिछड़े विकास खंड मिहींपुरवा के गौरा पिपरा गाँव जो कतर्नियाघाट क्षेत्र में है और जंगल से सटा हुआ है,निवासी लक्ष्मण देश प्रेमी राजपूत को बचपन से ही अपनी मातृ भाषा अवधी से लगाव था, इसी लगाव के चलते लक्ष्मण प्रेमी भक्ति भजन कीर्तन तथा संगीत कला से जुड़े, और गांव समाज में होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने लगे ,इसके बाद ठीक 17 वर्ष पूर्व जब नेपालगंज में रेडियो बागेश्वरी एफएम की स्थापना हुई और वहां पर अवधी भाषा में कार्यक्रम द्वारेक जमघट का प्रसारण हुआ तो लक्ष्मण प्रेमी के मन में रहा नहीं गया तुरंत उन्होंने साइकिल उठाई और एफएम पहुंच गए, वहां पर उन्होंने अपने मन की बात रखी कार्यक्रम प्रस्तोता विष्णु लाल कुमाल ने उन्हें कार्यक्रम में अपनी कविताएं और रचनाओं को पढ़ने का अवसर दिया, लक्ष्मण प्रेमी ने अपनी कविताओं का प्रसारण रेडियो बागेश्वरी से दिया जिसकी सराहना हुई ,काफी संख्या में चिट्ठी पत्र भी उनके लिए रेडियो बागेश्वरी तक पहुंचे ,बिना कोई परि श्रमिक लिए लक्ष्मण प्रेमी कई वर्षों तक रेडियो बागेश्वरी एफएम में सहयोगी कार्यक्रम संचालक के तौर पर कार्य करते रहे, इसके बाद नेपालगंज में ही कृष्णा सार एफ एम, भेरी एफएम, नेपालगंज एफ एम हिमाल एफ एम तथा जब जनपद बरदिया के गुलरिया में रेडियो फुलवारी एफ एम की स्थापना हुई तो फुलवारी एफएम में भी लंबे समय तक अवधी कार्यक्रम का संचालन किया ,वर्तमान में लक्ष्मण प्रेमी बबई एफएम गुलरिया बरदिया में अवधी कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं ,सैंतालिस वर्षिय लक्ष्मण प्रेमी संसाधन विहीन होते हुए भी गौरा पिपरा गाँव से 45 किलोमीटर दूर नेपालगंज तथा 35 किलोमीटर दूर गुलरिया बर्दिया में साइकिल से यात्रा करते हुए कार्यक्रमों का संचालन किया, लक्ष्मण प्रेमी ने  अवधी कार्यक्रमों का संचालन कर अवधी को जन जन तक पहुंचाने का काम किया, लक्ष्मण प्रेमी ने इस सफलता के लिए साहित्यिक गुरु के तौर पर  अवधी संस्कृतिक प्रतिष्ठान केंद्रीय कार्यसमिति नेपालगंज बांके के अध्यक्ष व रेडियो बागेश्वरी एफएम में अवधी कार्यक्रम संचालक विष्णु लाल कुमाल को बताया ,उन्होंने कहा कि जब विष्णु लाल कुमार गुरुजी ने हमें बागेश्वरी एफ एम में मंच उपलब्ध कराया तब जाकर हमारे प्रतिभा को पंख लगे!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने