अवधी कार्यक्रम द्वारेक जमघट के 17 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुआ कार्यक्रम,

भारत व नेपाल के श्रोताओं का हुआ सम्मान


 बहराइच। अवधी भाषा साहित्य संस्कृत को संरक्षित करने तथा  जनमानस को जागृत करने के उद्देश्य से रेडियो बागेश्वरी एफएम नेपालगंज बांके द्वारा 17 वर्ष पूर्व शुरू किए गए अवधी कार्यक्रम द्वारेक जमघट के सकुशल 17 वर्ष पूर्ण होने पर एफएम प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय तथा नेपाली क्षेत्र के श्रोताओं को अंग वस्त्र सम्मान पत्र तथा नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया, भारत नेपाल सीमा रुपईडीहा से 5 किलोमीटर अंदर रेडियो बागेश्वरी एफएम स्थापित है, अवधी भाषा साहित्य संस्कृत संरक्षण हेतु द्वारेक जमघट नामक कार्यक्रम का संचालन लगातार 17 वर्ष से किया जा रहा है, कार्यक्रम का संचालन विष्णु लाल कुमाल  करते हैं, कार्यक्रम में अवधी गीत कविता कहानी नाटक विलुप्त हो रहे गीतों का प्रसारण किया जाता है ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेडियो बागेश्वरी एफएम के संचालक तथा वरिष्ठ समाजसेवी अवधी अभियान के अगुआ पशुपति दयाल मिश्रा रहे ,मुख्य अतिथि ने अवधी कार्यक्रम द्वारेक जमघट के 17 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई शुभकामनाएं दी ,उन्होंने कहा कि पहले यहां पर अवधी का कोई खास वजूद नहीं था लेकिन रेडियो के माध्यम से जब कार्यक्रम का संचालन हुआ लोगों में जागरूकता बढी तो धीरे-धीरे अवधी बोलने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई, आज नेपालगंज में तथा पड़ोसी देश भारत में भी इसका असर पड़ा है ,अवधी दिन पर दिन प्रगति कर रही है ,स्टेशन मैनेजर शुक्र ऋषि चोलागाई ने शुभकामना देते हुए कहा कि 17 वर्षों से अवधी कार्यक्रम चलता आया है, इसके लिए कार्यक्रम प्रस्तोता विष्णु लाल कुमाल सहित सभी श्रोता बधाई के पात्र हैं, कार्यक्रम प्रस्तोता विष्णु लाल कुमाल ने कहा कि कोई भी कार्यक्रम बिना श्रोताओं के सफल नहीं होता है ,कार्यक्रम के 17 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम संचालन सहयोगी तथा श्रोताओं का विशेष योगदान मिला, कार्यक्रम में पूर्व संचालक सहयोगी लक्ष्मण प्रेमी राजपूत तथा 17 वर्ष से लगातार कार्यक्रम सुनकर सहयोग करने वाले श्रोता भज्जापुरवा निवासी मिथिलेश कुमार जायसवाल व रमपुरवा निवासी प्रमोद साधक ने काव्य पाठ किया, मिथिलेश जायसवाल ने 17 वर्ष तक के कार्यक्रम संचालन की समीक्षात्मक समीक्षा प्रस्तुत की जिसकी सराहना सभी ने किया,कार्यक्रम में लगातार सहयोगी संचालक के रूप में अपना योगदान देने वाले गौरा पिपरा निवासी लक्ष्मण प्रेमी राजपूत के कार्यों की सराहना करते हुए विष्णु लाल कुमाल ने कहा कि निस्वार्थ रूप से लक्ष्मण प्रेमी ने अवधी साहित्य की सेवा की है जो सराहनीय है, कार्यक्रम में लक्ष्मण देश प्रेमी को प्रमाण पत्र अंग वस्त्र तथा नेपाली रुपए एक हजार नकद सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया, सम्मानित होने वालों में शुक्र ऋषि चौलागई यदुराज मिश्रा जहीरूल हक जीनू ,काजल शर्मा अल्पना गुप्ता, प्रदीप शर्मा पवन शर्मा अजय कुमार गुप्ता चंद्रेश्वर राज त्रिपाठी संतोष शुक्ला राकेश आर्या, मिथिलेश जायसवाल प्रमोद साधक शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने