राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए 142.86 करोड़ रूपये की धनराशि मंजूर

लखनऊः दिनांक: 07 दिसम्बर, 2021

        उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 142.86554 करोड़ रूपये (रूपये एक अरब बयालिस करोड़ छियासी लाख पचपन हजार चार सौ मात्र) की धनराशि अवमुक्त करते हुए आयुक्त ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश के निवर्तन पर रखने के निर्देश दिये हैं।
        इस सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें उल्लिखित है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि के नियम संगत व्यय व स्वीकृत धनराशियों के निर्धारित प्रारूप पर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने का दायित्व आयुक्त, ग्राम्य विकास एवं मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने