प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिन के काशी दौरे पर पीएमओ ने मुहर लगा दी है। पीएम काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने 13 दिसम्बर को पहुंचेंगे। उनका रात्रि विश्राम बरेका गेस्ट हाउस में होगा। 14 दिसम्बर को विश्वनाथ धाम परिसर के मल्टीपरपज हॉल में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद लौट जाएंगे। 15 दिसम्बर को आराजीलाइन ब्लॉक के शहंशाहपुर में प्रगतिशील किसानों की सभा टाल दी गई है। इस बार धाम के लोकार्पण के अलावा अन्य कोई लोकार्पण या शिलान्यास कार्यक्रम नहीं होगा।प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम के दो दिनी दौरे से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है। प्राथमिक सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री 13 दिसम्बर को नई दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकाप्टर से डोमरी में बने हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से गंगा में क्रूज के जरिए विश्वनाथ कॉरिडोर आएंगे। यहां विश्वनाथ धाम के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। लोकार्पण के बाद वह देशभर के संत समाज, महंत, महामंडलेश्वर आदि को संबोधित करने के साथ उनसे संवाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री विश्वनाथ धाम के इतिहास से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री और प्रदर्शनी देखेंगे। इसके बाद दोनों तल पर भ्रमण कर धाम को निहारेंगे। प्रधानमंत्री यहां से बरेका अतिथि गृह हेलीकॉप्टर से जाएंगे। वहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन वह मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश के डिप्टी सीएम, वरिष्ठ मंत्रियों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित करने की तैयारी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने