प्रधानमंत्री कल 07 दिसम्बर, 2021 को जनपद गोरखपुर में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) तथा आई0सी0एम0आर0-रीजनल मेडिकल रिसर्च सेण्टर का लोकार्पण करेंगे

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे

लखनऊ: 06 दिसम्बर, 2021

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कल 07 दिसम्बर, 2021 को जनपद गोरखपुर में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) तथा आई0सी0एम0आर0-रीजनल मेडिकल रिसर्च सेण्टर का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सम्मिलित होंगे।

यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा लोकार्पित यह सभी परियोजनाएं आत्मनिर्भर भारत को खाद्य सुरक्षा तथा स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान करेंगी। 598 एकड़ में स्थापित खाद कारखाने की लागत 8,603 करोड़ रुपए है। इस संयंत्र की क्षमता 2,200 मीट्रिक टन लिक्विड अमोनिया तथा 3,850 मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया प्रतिदिन है। यह खाद कारखाना 12.7 लाख मीट्रिक टन प्रिल्ड नीम कोटेड यूरिया का वार्षिक उत्पादन करेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की अनुमोदित लागत 1,011 करोड़ रुपए है। इसकी स्थापना 112 एकड़ क्षेत्र में की जा रही है। इस उच्चस्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सा संस्थान के माध्यम से मरीजों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। गोरखपुर एम्स 14 अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, उच्च श्रेणी के नवीनतम सी0टी0, एम0आर0आई0, डायलिसिस मशीन, सी-आर्म मशीन सहित अनेक मेडिकल उपकरणों एवं सुविधाओं से युक्त है।

प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर में स्थापित किए जा रहे आई0सी0एम0आर0-रीजनल मेडिकल रिसर्च सेण्टर, इंसेफेलाइटिस, डेंगू, चिकुनगुनिया, कालाजार सहित कोविड-19 जैसी बीमारी के वायरस की पहचान करने तथा उसके उपचार के लिए अनुसंधान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
-------

--

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने