एन0सी0वी0टी0 पाठ्यक्रम आधारित व्यवसायों हेतु परीक्षा 13 दिसम्बर 2021 से 17 दिसंबर 2021 तक की जायेगी आयोजित

-विशेष सचिव, श्री हरिकेश चौरसिया

लखनऊ: 11 दिसम्बर 2021

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव श्री हरिकेश चौरसिया ने बताया कि निदेशक प्रशिक्षण महानिदेशालय, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के  निर्देशानुसार प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा सम्बन्धन प्राप्त निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की प्रयोगात्मक तथा प्राविधिक कला विषयों की अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा, दिसम्बर-2021 ;।छछन्।स् ैल्ैज्म्डध्क्न्।स् ैल्ैज्म्ड व्थ् ज्त्।प्छछप्छळद्ध की परीक्षायें राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (स्वकेन्द्र) सम्पादित करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण महानिदेशालय, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के  द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रमानुसार एन0सी0वी0टी0 पाठ्यक्रम आधारित व्यवसायों हेतु परीक्षा 13 दिसम्बर 2021 से 17 दिसंबर 2021  तक आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जनपदों के राजकीय /निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संपन्न कराई जाएगी। प्रत्येक जिले के नोडल प्रधानाचार्य/परीक्षा प्रभारी अपनी देख-रेख में इन परीक्षाओं को सम्पन्न करायेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने