औरैया // बिधूना क्षेत्र में बिना एसएमएस लगाए धान की कटाई कर रही कम्बाईन मशीन को SDM बिधूना राम अवतार वर्मा ने पकड़कर पुलिस को सौंपा और कम्बाईन मशीन संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए SDM ने बताया है कि कम्बाईन मशीन में बिना एसएमएस लगाए धान कटाई किए जाने से खेतों में पराली खड़ी रहती है और बाद में इस पराली को किसान जलाते हैं जिससे पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है उन्होंने बताया कि बिना एसएमएस लगाए धान कटाई कर रही बिधूना तहसील क्षेत्र के सहार ब्लाक में तीन बिधूना ब्लॉक में एक व एरवाकटरा ब्लॉक में भी एक कम्बाईन मशीन समेत अब तक पाँच कम्बाईन मशीनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है साथ ही पराली जलाने के मामले में 10 किसानों पर भी जुर्माना लगाया जा चुका है SDM द्वारा गया है कि किसानों द्वारा नीचे से धान की कटाई की जाय और पराली जलाने से बचें पराली जलाने से पर्यावरण को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है पराली जलाते पाए जाने पर संबंधित पर जुर्माना भी लगाया जाएगा अभी तक करीब 6 से अधिक कम्बाईन मशीनों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है आगे भी न मानने वालों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने