आलापुर अम्बेडकरनगर- राजेसुल्तान पुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चित बहाल इंटर कॉलेज में बालक और बालिकाओं को मिशन शक्ति तथा यातायात माह के तहत यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया । इस मौके पर राजेसुल्तानपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार तथा महिला आरक्षी कामिनी ने बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने शक्ति मिशन से संबंधित जानकारी बच्चों के साथ साझा की। उनसे वार्तालाप किया तथा किसी भी समय आपात स्थिति में उन्हें महिला हेल्पलाइन से मदद लेने के बारे में जागरूक किया। वहीं थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने यातायात संबंधी जानकारी बच्चों को दी । उन्होंने बताया कि कैसे आप ट्रैफिक के नियमों का पालन करके अपना और दूसरों की जिंदगी को बचा सकते हैं । अगर आप दो पहिया वाहन चलाते हैं तो हेलमेट जरूर पहने क्योंकि चोट लगने की स्थिति में सबसे ज्यादा नुकसान सिर में होता है हाथ और पैर पर होने वाली स्केटिंग तो दवाओं से आसानी से ठीक हो जाती है, लेकिन सिर पर लगी चोट को ठीक करना उसकी अपेक्षाकृत थोड़ा मुश्किल और कभी-कभी असंभव जैसा भी हो जाता है । इसलिए यातायात के नियमों का पालन करें । अगर आप यातायात नियमों का पालन करेंगे तो आप अपनी भी सुरक्षा करेंगे और दूसरे की भी । इस मौके पर विद्यालय के समस्त छात्र तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने