उतरौला (बलरामपुर) 
समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष यासिर सिद्दीकी के उतरौला प्रथम आगमन पर जिला अध्यक्ष हरीश चंद्र यादव ने व्यापार सभा कार्यकर्ताओं के साथ उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
व्यापार सभा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यासिर सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारी और किसानों के पक्ष में निर्णय न लेकर केवल कारपोरेट की पक्षधर है। 
व्यापारी और किसान विरोधी इस सरकार की कलई खुल चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बिजली के बिल और जीएसटी जैसे गंभीर मुद्दों को विधानसभा में व्यापारियों के लिए उठाया गया। बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी व भुखमरी के बारे में भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि किसान खुशहाल होगा तो व्यापारी खुशहाल होगा। हालांकि सरकार ने व्यापारी हित में कोई कदम नहीं उठाए। व्यापारी अपनी खुशहाली की राह सपा सरकार में देख रहे हैं। 
कोरोना काल के दौरान सरकार की अव्यवस्था के कारण तमाम व्यापारियों की मृत्यु हुई, जो कि अत्यंत दुखद है। व्यापारियों का सम्मान सिर्फ सपा में ही सुरक्षित है। जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव नसीम सिद्दीकी डॉक्टर सल्लू रानी मोहम्मद अबरार खान ने भी विचार रखे। 
इस दौरान नसीम सिद्दीकी, हीरालाल यादव, डॉ सल्लू रायनी, डॉक्टर मोहम्मद रब, अकरम खान, अनवारूल हुसैन, बब्बू चौधरी, हनीफ खान, मोहम्मद उमर खान समेत अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने