अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का हुआ समापन,नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण



बहराइच। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किये जा रहे अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम के तहत 08 नवम्बर से 14 नवम्बर 2021 तक मनाये जा रहे विधिक सेवा सप्ताह के समापन अवसर पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में भारत के  मुख्य न्यायमूर्ति की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न स्थानों पर सजीव प्रसारण किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर सुभाष सिंह धामी, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर अमन देओल, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, तहसीलदार न्यायिक सुनील कुमार, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान अंसारी सहित अन्य सम्बन्धित लोगों की मौजूदगी में विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जबकि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एल.ई.डी. वैन से नगर के घण्टाघर चौक, स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानी टंकी चौराहा सहित अन्य स्थानों पर सजीव प्रसारण तथा प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने