सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये डेढ़ दर्जन अधिकारी कर्मचारी
बहराइच। शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने पूर्वान्ह 10ः10 बजे विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। 
मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के समय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के अपर सांख्यिकी अधिकारी रंजन लाल व वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार पाण्डेय, मनरेगा प्रकोष्ठ में लेखा सहायक सिराज अहमद, पंचायत राज विभाग के कम्प्यूटर आपरेटर मो. मुशीर खॉ, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में सहायक अभियन्ता चन्द्रभान सिंह, संख्या सहायक रामसूरत सिंह व शैलेश कुमार श्रीवास्तव, रेन्जर चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, अन्वेशक तकनीकी बृजेश चन्द्र मणि त्रिपाठी, कनि.लि. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता व चतुर्थ श्रेणी रामसागर, जिला विकास कार्यालय में उर्दू अनुवादक अबूज़र, युवा कल्याण कार्यालय में बी.ओ. देवेश शुक्ला, कृषि विभाग में कनि.सहा. युगुल किशोर अवस्थी, स्वतः रोज़गार कार्यालय में सहायक लेखाकार गोविन्द प्रसाद व कम्प्यूटर आपेरटर रश्मि सिंह तथा सहायक निबन्धक कार्यालय में सहायक मुश्ताक अहमद व सहकारिता विभाग में वरि.सहा. अशोक कुमार अनुपस्थित पाये गये। 
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों का आज की तिथि वेतन/मानदेय रोकते हुए सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर आख्या के साथ उपलब्ध करायें। सीडीओ द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भविष्य के लिए अन्तिम रूप से सचेत करना भी सुनिश्चित करें। 
                          

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने