उतरौला (बलरामपुर) नीति आयोग द्वारा विकास खंडों पर उच्च प्राथमिक स्तरीय विज्ञान एवं गणित विषय पर आधारित प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी उतरौला सतीश कुमार के देखरेख में शनिवार को ब्लाक संसाधन केंद्र उतरौला ( बदलपुर) परिसर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर खंड शिक्षा अधिकारी समय प्रकाश पाठक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालय पेहर,बभनी बुजुर्ग,रेड़वलिया,रैगाई, जाफराबाद,शिवपुर ग्रिन्ट,जोगीबीर,कन्या कम्पोजिट उतरौला,बक्सरिया, शेरगंज ग्रिन्ट, बनिया भारी,नयानगर,रैंगावा, बढ़या पकड़ी, उतरौला ग्रामीण समेत कुल 19विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।निर्णायक मंडल के सदस्य मलिक मुनव्वर,विजय यादव, दीपिका,सारिका शाक्य द्वारा चयनित  प्रतिभागियों में गणित में प्रथम स्थान रैगांवा विद्यालय की छात्रा खुशबू, द्वितीय स्थान रैगाईं के छात्र राज कुमार तथा तृतीय स्थान पर उतरौला ग्रामीण के आकाश ने प्राप्त किया। वहीं विज्ञान में प्रथम स्थान कम्पोजिट विद्यालय रैंगाई के छात्र दिलदार अली, द्वितीय रमवापुर कला के राजदीप तथा तृतीय स्थान पर बढ़या पकड़ी की बंदना  को मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान करके बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। 
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उतरौला बृजेश कुमार चौधरी,अनवार अंसारी,विक्रम सिंह, कृष्ण कुमार,सबी फातिमा, राजेंद्र यादव,रवि चौधरी, अरविंद यादव, पंकज प्रताप,भानु प्रकाश पाठक, अवनीश पटेल, मोहम्मद अकबर, उमेश यादव, आदेश कुमार, वन्दना गुप्ता,श्रवण कुमार विमल, आकांक्षा श्रीवास्तव,देश रत्न, नुपुर,रत्ना गुप्ता,प्रिया गुप्ता,शुभम अवस्थी,संगीता कनौजिया, पूजा, दिनेश कुमार, राघवेंद्र, मुशाहिद रजा,अरूण कुमार, सुबोध त्रिपाठी,सत्य प्रकाश पाण्डेय अध्यापक गण उपस्थित रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने