हिन्दी संवाद न्यूज़ महोबा
ब्यूरो चीफ नीरज कुशवाहा

*विद्युत सब स्टेशन मैं कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गई लाइनमैन की जान* चरखारी (महोबा) विद्युत सब स्टेशन मैं कार्यरत विद्युत सप्लाई का शट डाउन देने वाले कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आज एक लाइनमैन को अपनी जान से असमय हाथ धोना पड़ा, प्राप्त विवरण के अनुसार चरखारी सब डिवीजन के अंतर्गत पावर हाउस में लाइनमैन के पद पर तैनात कुलदीप पाल पुत्र छिद्दू पाल निवासी रिवई जो 11000 केवीए की लाइन में मनोज सक्सेना की ट्यूबबेल पर काम करने गया था, लाइनमैन द्वारा लाइन पर काम करने के पूर्व  फोन पर शटडाउन लिया गया था, शट डाऊन का कंफर्मेशन भी हुआ, इसके बाद लाइनमैन पोल पर चढ़ा और पोल में चढ़ने के बाद जैसे ही झूला लगाकर काम कर रहा था अचानक सप्लाई आने के कारण करंट की चपेट में आकर वहीं से गिरकर लाइनमैन की मौके पर ही मृत्यु हो गई लोगों ने बताया कि विद्युत सब स्टेशन का एसएचओ अक्सर शराब के नशे में धुत रहता है, ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय उन्होंने पाठा फीडर का शटडाऊन मांगा तो स्टेशन प्रभारी द्वारा रिवई फीडर का शटडाऊन देकर कंफर्मेशन दे दिया गया, जिससे लाइनमैन बेधड़क लाइन में काम करने के लिए चढ़ गया लेकिन लाइन में करंट होने की वजह से लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से वहीं से गिरकर मौत हो गई, विद्युत सबस्टेशन के सभी जिम्मेदार कर्मचारियों के फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं, लोगों में विद्युत सबस्टेशन के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई दुखद मृत्यु से बेहद आक्रोश है, आक्रोशित लोगों द्वारा चरखारी मुस्कुरा मार्ग पर उपरोक्त घटना से आक्रोशित होकर जाम लगा दिया गया है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने