औरैया // बरातियों से भरी बस औरैया कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर के पास मवेशियों को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में 8 से ज्यादा बराती घायल हो गए सूचना मिलने पर पहुंचीं पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया जहां से कुछ गम्भीर मरीजों को कानपुर हैलट रेफर किया गया है कानपुर के घसियारी मंडी निवासी मनोज के पुत्र अनुज की बरात सोमवार को बस से दिबियापुर के नेहरू नगर, गिहार बस्ती कुंवरचंद्र के घर जा रही थी बस में करीब 30 से अधिक बराती सवार थे बस जैसे ही औरैया कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर के पास हाईवे पर पहुंची तभी अचानक बस के सामने एक मवेशी आ गया जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से टकराते हुए हाईवे पर पलट गई हादसे में मालरोड चौराहा निवासी सावित्री (61), हरवंश मोहाल निवासी हीरालाल (55), घसियारी मंडी निवासी रचना (30) पत्नी पप्पू, विमला (30), राजेश (39) उनकी बेटी रूही (8), सारंग (24), गुड्डी देवी (51) घायल हो गई। हादसे की जानकारी पर सीओ सदर सुरेंद्र नाथ यादव, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकाल कर 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया बस में सवार एक बाराती ने बताया कि लगभग 30 से अधिक लोग बस में सवार थे अचानक सामने मवेशी आ जाने से हादसा हुआ है क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से चालक फरार है दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। 

   

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने