हिन्दी संवाद न्यूज़
ब्यूरो चीफ नीरज कुशवाहा
Mo -9755846289, 9625801652

ग्राम पंचायत
सरपंच-उपसरपंच

सोच समझकर ही चुने। 

दोस्तो,
   सरपंच व उपसरपंच पद के लिए जो उम्मीदवार सर्वाधिक रुपये खर्च करता हैं वो कभी पंचायत का विकास नही करता  ,

 क्योंकि वो व्यक्ति भ्रष्टाचार कर अपने ख़र्च किये हुए रुपये वसूल करता है 
जिसके कारण पंचायत का विकास नही हो पाता. 

पंचायत चुनाव नजदीक है 
गांव मे कथित सरपंचों की लिस्ट तैयार होने लगी है लेकिन कोई भी भावी सरपंच विकास के लिये नही है गाँव के गरीब के लिये नही है
अधिकतर उम्मीदवारों को सरपंच की जिम्मेदारी व अधिकार तक नहीं पता वो सरपंच पद को केवल भ्रष्टाचार कर पैसा कमाने का स्त्रोत मानते हैं ऐसे लोग तैयारियां कर रहे
 ,नरेगा में गरीबो को फायदा नही दिला सके,गरीबो के आवास के लिए कभी प्रयास नही किया सिर्फ अपने चहैतो के लिए प्रयास किया,
 गाँव की सरकार चुनने मे लोगो को जागरुक करे ताकी सरपंच वो बने जो गाँव को अपना घर मानकर काम करे
और जनता को शिक्षा चिकित्सा ओर रोजगार व राहत प्रदान करने मे समय और ताकत कुर्बान कर सके ! 
         
  अब फैसला आप को खुद करना है
 मजबूर बनना है या मजबूत

0) गली चौराहा में  बैठने की व्यवस्था की जाए
                         
1) मुख्य स्थानों पर सी सी टी वी कैमरे होने चाहिए
जिससे हो रहे लड़ाई जगड़े गाली गलौज बन्द हो सके
2) गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए

3)  मुख्य रास्तो पर लाइट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए

4) ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत ई मित्र की नि:शुल्क व्यवस्था होनी चाहिये

5) अपने लोगो का नही बल्कि योग्य परिवारो को पेंशन , प्रधानमंत्री आवास योजना , एवम सभी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचाना

6)  मेरे नोजवान भाईयो के लिए खेल मैदान , दौड़ के लिए ट्रैक, बास्केटबॉल ,क्रिकेट ,फुटबाल सभी खेलो के लिये समुचित व्य्वस्था होनी चाहिए

7) गांव में गार्डन बनाये जाए जिससे गांव की सुंदरता अलग नजर आए

8) गरीब हो आमिर हो सभी को सरकार की हर स्किम का फायदा करवाए

निवेदन है ऐसे लोगो के बच्चे जो राजनीती करते हो राजनीती करने वाला सरपंच कभी विकास नही करवा सकता वो सिर्फ पैसे खाने में रहते है। ऐसे लोगो से भी सावधान रहें जिनके ऊपर कहि बड़े बड़े लाखो के गोटाले चल  रहे है

1-  ग्राम पंचायत के बजट को आम जनता के बीच रखकर  आम जनता के हित में कार्य करवाएगा |
*2* ग्राम पंचायत में वार्षिक बैठक के दौरान ग्राम में वर्ष भर में कितना विकास कार्य हुआ कितना खर्च हुआ कितना बचत है संपूर्ण विवरण आम जनता को बताये|
*3* ग्राम पंचायत के युवाओं को रोजगार दिलवाने की मजबूत  पेरवी करे.
*4*- ग्राम पंचायत के सभी मुख्य मार्गों का डामरीकरण करवाना।

*5*- स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाना एवं गांव के सार्वजनिक स्थल पर शौचालय बनाना।
*6*- ग्राम पंचायत पर जनसुनवाई केंद्र स्थापित करना और आम समस्या का समाधान करना।
*7*- पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था करवाने के प्रयास करना
*8*- ग्राम पंचायत में हर दुकान के आगे कचरा पात्र लगाना।

*9*-  सरपंच का लक्ष्य जनता का पैसा जनता को मिले।

*10*-हमारा सरपंच ऐसा होना चाहिए जो गांव का चहुंमुखी विकास करे। गांव में भेदभाव के बजाए मेल-मिलाप
 पर ध्यान दें।

*11-गांव का सरपंच शिक्षित होना चाहिए जो गांव की कमियों को दूर कर सकें। शिक्षित उम्मीदवार ही गांव को बेहतर बना सकता है*

*12 सरपंच ऐसा हो जो गांव के लोगों की समस्या को प्राथमिकता से लेकर उन्हें हल करवाएं। जिससे गांव का हर व्यक्ति अपने सरपंच से सहानुभूति रख सकें*

13) *सरपंच पद के लिए कम से कम 12Th*

14) *पंच पद के लिए कम से कम 8Th पढ़ाई होना बहोत  जरूरी है*

*15) विशेष कर वह स्वयं भी नशा मुक्त हो ओर ग्राम की जनता युवाओं को भी नशे से दूर रखे🙏* 

जो सही गलत को ग्राम सभा बैठक में समझ सके
कृपया सही पंच एवं सरपंच चुने
चाहे महोदय हो या महोदया
 आपका अपना
   

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने