सॉल्वरों के जरिये नीट पास करवाने वाले गैंग के दो सदस्यों पर पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसमें एक साउथ त्रिपुरा के गर्जनमुरा निवासी मृत्युंजय देबनाथ (मौजूदा पता अगरतला के बरदोवाली मिलन सांघा) और दूसरा बलरामपुर जनपद के नई बाजार पूर्वा तुलसीबाजार निवासी डॉ. अफरोज (मौजूदा पता अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत ने 11 नवंबर को डॉ. अफरोज और मृत्युंजय देबनाथ समेत मुख्य सगरना साउथ त्रिपुरा के बड़ी माता बरी पाल क्षेत्र के पाल पारा मटर निवासी दिव्य ज्योति नाग उर्फ देबू, आजमगढ़ के मुबारकपुर के सरैया का मुंतजिर, वेस्ट कर्नाटक के बेंगलुरु के फर्स्ट मेन लेख शेड अयनाब के न्यू पार्क बिल्डिंग निवासी आशुतोष राज उर्फ अंशु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। कमिश्नरेट पुलिस सरगना पटना के पाटलीपुत्र के फुलवरिया के सरदार पटेल कॉलोनी निवासी पीके उर्फ निलेश कुमार समेत अन्य सभी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है

तीन अभ्यर्थियों ने दर्ज कराये बयान

मामले में जिन 16 अभ्यर्थियों को संदिग्ध माना गया है, उनमें तीन का बयान मंगलवार को पुलिस ने दर्ज किया। उनके बयान की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का बयान लिया गया है, वे बाहर के हैं। टीमें बाहर गई थीं, उनके बयान दर्ज किये गये। बाकी के अभ्यर्थियों के घर पर भी पुलिस पहुंची रही है। इस केस की प्रगति की समीक्षा भी की गई। विवेचना में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने