महेश अग्रहरी
अम्बेडकरनगर थाना मालीपुर व थाना जलालपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 25 हज़ार रुपये का इनामियाँ वाँछित अभियुक्त शेर बहादुर यादव उर्फ मोनू यादव को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कोतवाली जलालपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना जलालपुर पर पंजीकृत अभियोग मुकदमा संख्या -208/21 धारा 307, 506 आईपीसी में वाँछित अभियुक्त मोटरसाइकिल से मालीपुर की तरफ जा रहे हैं। जलालपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल अभियुक्तों का पीछा करते हुए कन्ट्रोल रूम को सूचित किया गया। कन्ट्रोल रूम द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारी को तत्काल चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में थानाध्यक्ष मालीपुर द्वारा जलालपुर से सुरुहुरपुर पर चेकिंग लगा दी गयी। जलालपुर की तरफ से मोटरसाइकिल सवार दो सन्दिग्ध व्यक्तियों को आते देखा पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्ति दाहिने हांथ पर रूदौली अदायी पंचायतभवन की तरफ जाने वाले मार्ग पर भागने लगे। मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में होने के कारण फिसलकर गिर गयी जिससे पीछे बैठा व्यक्ति अँधेरे का फायदा उठाकर भाग गया व दूसरे व्यक्ति शेर बहादुर द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिससे अभियुक्त शेर बहादुर के दाहिने पैर में गोली लगी जिससे अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज हेतु सीएचसी जलालपुर भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्त शेर बहादुर यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र भगौती प्रसाद निवासी पिपरी थाना बसखारी व फरार अभियुक्त योगेन्द्र चौहान उर्फ योगी पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम पुनरहा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर पर 25 – 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद 315 बोर तमन्चा, एक अदद खोखा कारतूस ,दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद मोटरसाइकिल बजाज पल्सर यूपी 45 एडी 7735 बरामद को गई है।गिरफ्तार अभियुक्त शेरबहादुर उर्फ मोनू यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है।फरार अभियुक्त योगेन्द्र चौहान उर्फ योगी के खिलाफ विभिन्न जनपदों में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमा दर्ज है।
मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा थाना जलालपुर, उप निरीक्षक सैफुल्लाखान थाना जलालपुर, थानाध्यक्ष राजीव कुमार थाना मालीपुर, कांस्टेबल इन्द्रभान यादव थाना मालीपुर, राघवेन्द्र यादव थाना मालीपुर, राजकुमार, सरना यादव थाना मालीपुर, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने