*अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर,संतोष कुमार श्रीवास्तव*अयोध्या ...

मुफ्त बिजली देने के लिए  आम आदमी पार्टी को लोगों का मिल रहा समर्थन - सभाजीत सिंह . 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल के सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली की अरविद केजरीवाल की गारंटी को लेकर कार्यकर्ता घर-घर जाएं। हर परिवार को इस वादे की जानकारी दें। उन्होंने कहाकि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो बिजली का बकाया भी माफ किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहाकि दिल्ली के फ्री बिजली अभियान को लेकर पार्टी जनसमर्थन जुटाने के लिए लोगों से संपर्क कर रही है। सरकार बनने पर किसानों को भी फसलों की सिचाई के लिए बिजली फ्री मिलेगी। इसके साथ ही सरकार बनने के बाद बकाया बिजली बिलों की होलिका भी जलाई जाएगी। उन्होंने कहाकि संगठन जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है। प्रदेश में लाखों लोगों ने इस अभियान को अपना समर्थन दिया है। इसके साथ ही यूपी में सरकार बनी तो कुल बजट का 25 फीसद हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की गारंटी देने के लिए पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकाली जा रही है। बैठक में जिला प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह गौतम, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश के अध्यक्ष विनयख पटेल, जिलाध्यक्ष डॉ. शौकत अली शाह, महानगर अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति, विनय श्रीवास्तव, आलोक द्विवेदी, सुमित वर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने