जिला उद्योग उद्योग विभाग द्वारा महज पहुंच वालों को मिल रहा है योजना का लाभ

दलालों के माध्यम से योजनाओं का हो रहा संचालन

          गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। केंद्र सरकार द्वारा देश की गरीब महिलाओ को रोजगार दिलाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विश्वकर्मा सम्मान योजना और एक जनपद एक उत्पाद के तहत फ्री सिलाई मशीन वितरित किया गया है। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि पूरे देश में महिलाओं को सशक्त बनाना है ताकि महिलाएं किसी पर बोझ न हों। सरकार पूरे देश में गरीब परीवारों को मुफ्त में सिलाई मशीन बाँट रही है। परंतु मिली जानकारी के अनुसार पता चला एक ही ब्लॉक के लोगों को इस योजना का लाभ अधिक प्राप्त हुआ। टांडा ब्लाक में 80% लोगों को एक उत्पाद योजना का लाभ प्राप्त हुआ जबकि जनपद अंबेडकरनगर में 5 तहसीलें हैं अन्य क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में विभाग द्वारा पूर्ण रुप से योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। 
जिसमें यह जानकारी प्राप्त हुई जिसका संबंध संतोष श्रीवास्तव से होगा वही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगा यह कुछ लोगों द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया गया। जो निवासी टांडा बताया गया। यह सब कार्य अफसर-कर्मचारी गठजोड़ वाले 'घुन' ने पान की सारी लाली अपने हिस्से में ले ली। देर-सबेर भ्रष्टाचारी अफसर लपेटे जाएंगे, ¨लूट-खसोट का सिलसिला अब भी बेखौफ जारी है। नाम न छापने की शर्त पर लाभार्थी खुद बता रहे हैं कि योजना के नाम पर उनको किस कदर छला गया है। योजना की पड़ताल की जाए तो जो सच्चाई सामने आ जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने