हिन्दी संवाद न्यूज़ महोबा
ब्यूरो चीफ नीरज कुशवाहा

उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तक शौशल मीडिया के माध्यम से मेरी एवं हमारे गांव एवं क्षेत्र के भोले भाले किसानों व ग्रामीणों की आवाज पहुंचे , योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गांव एवं गरीबों के विकास के लिए धन वर्षा कर विकास की गंगा बहाई जा रही है , लेकिन महोबा जिले की ग्राम पंचायत पिपरा माफ में पदस्थ ग्राम विकास अधिकारी ने लाखों रुपए ठिकाने लगा दिए धरातल पर बगैर विकास कार्यों को किये इससे ज्यादा ताज्जुब की और क्या बात हो सकती है , इस भ्रष्ट अधिकारी की जांच तो ठीक है विकास की जगह विनाश की ओर त्रिवगति से बढ़ाया जा रहा है , लगभग चार माह से शिकायत शिकायत पर शिकायत दर्ज करा रहा हूं लेकिन मजाल है किसी अधिकारी की सबूतों के साथ पूर्व जिलाधिकारी महोदय महोबा से एवं वर्तमान जिलाधिकारी से कई बार मिला सिर्फ जांच के नाम पर जांच कमेटी बना कर ठंडे बस्ते में मामले को डाल दिया जाता है , इससे बुरा हाल तो सिंचाई विभाग महोबा ने हमारे गांव के गरीब सीधे सादे किसानों के साथ किया किसानों की डूब क्षेत्र की जमीन उन्हीं के नाम पट्टे करने के नाम पर जोरदार तरीके से अवैध बसूली की और अनैतिक तरीके से पट्टे कर विबाद की जड़ उत्पन्न कर दी , लगभग ढाई महिने से जांच पूरी नहीं हो पाई और भ्रष्ट कर्मचारियों ने किसानों को दवाव में लेने के लिए म्रत किसानों सहित लगभग पांच सैकड़ा किसानों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कराने हेतु श्रीनगर थाने में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था , मेरे द्वारा विरोध एवं अनशन धरना प्रदर्शन की बात कही गई तो प्रतिवेदन वापसी किये लेकिन दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही आजतक नहीं हुई ऐसा कियो , भाजपा सरकार अगर किसानों की हितैषी है तो तत्काल इन पूरे मामले में एसआईटी जांच कमेटी गठित करे तो दोषियों एवं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही सम्भव है , और मुझे जान-माल का खतरा है इसलिए हमें सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये , कुछ भाजपा नेता ही इन भ्रष्टाचारियों को अभयदान एवं संरक्षण दे रहे हैं , लेकिन अब जब कार्यवाही नहीं हो रही है तो 1,12,2021 दिन बुधवार से पिपरा माफ में ही ग्रामीणों एवं किसानों के साथ धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन करुंगा , आप सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं एवं बुद्धिजीवियों से विनम्र निवेदन एवं आग्रह है कि हमारी लड़ाई में कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग प्रदान करें तो हम सभी आपके सदैव आभारी रहेंगे , ,
जय जवान जय किसान ।।
जय जय बुन्देलखण्ड ,,
जनक सिंह परिहार सामाजिक कार्यकर्ता पिपरा माफ जनपद महोबा उत्तर प्रदेश

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने