NCR News:दिल्ली सरकार के द्वारा प्रदूषण से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों के बाद भी दिनों-दिन दिल्ली में बढ़ता जा रहा जानलेवा प्रदूषण का कारण विशेषज्ञों ने विभागों सरकार के द्वारा बिना ठोस अध्ययन के द्वारा किए गए जा रहे कार्यों और लापरवाही बरतना बताया है। पर्यावरण विशेषज्ञ सचिन पवार ने बताया कि दिल्ली जैसे हॉट स्पॉट में प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार को ठोस रणनीति बनानी होगी।दिल्ली के भौगोलिक स्थिति को पहले समझना होगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली की भौगोलिक बनावट संकीर्ण घाटी की तरह है। उन्होंने बताया कि दिल्ली संकीर्ण घाटी के तरह है। इसलिए बिना प्राकृतिक उपायों तेज हवा, बारिश, उचित तापमान के दिल्ली में प्रदूषण खत्म होना मुश्किल है।दिल्ली में जब तेज सर्दी पड़ती है तापमान 10 डिग्री से कम होगी तो हवा ठंठी होने के कारण भारी होगी और उसमें सड़कों, पार्को, वाहनों के वधुओं से उत्पन्न होने वाले पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा रहेगी प्रदूषण होगा। जब तापमान बढ़ेगी मौसम गर्म होगा, वायु हवा गर्म होने के बाद उपरी वायुमंडल में जाकर मिल जाती है। बाहर से आने वाली हवा दिल्ली के ऊपर मौजूद प्रदूषित हवा को बहा कर अपने साथ ले जाती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने