कसौधन की हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों  
अम्बेडकर नगर। जनपद मुख्यालय के शहजाद पुर के निवासी व्यापारी संतराम के पुत्र शिवा कसौधन की हत्या, पैसे के लेनदेन में कर दी गई थी जिसका अंबेडकर नगर पुलिस ने खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया घटना के बारे में उल्लेखनीय है कि 11नवम्बर को रुपये-पैसों की लेनदेन को लेकर सांई प्लाजा स्थित बीयर बार में अभियुक्तगणो के द्वारा मृतक शिवा कसौधन से झगड़ा किया गया था। मृतक शिवा कसौधन ने अभी से कुछ समय पूर्व अभियुक्त हैप्पी जायसवाल को 5 लाख रुपये दिये थे जिससे बार-बार मांगने पर हैप्पी के द्वारा लगभग 1.5 लाख रुपये वापस किये गये थे।  11नवम्बर को जब शिवा कसौधन द्वारा बीयर बार में अभियुक्तगणों से अपने पैसों की मांग की गयी तो हैप्पी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शिवा कसौधन की हत्या की योजना बनाई ताकि पैसा वापस न देना पडे। बीयर बार से निकलने के बाद चारों अभियुक्तगणों ने शिवा कसौधन से बात करने के बहाने सांई प्लाजा होटल से दूर मैदान में ले गये जहां ईंट से सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी तथा बोरे में मृतक शिवा कसौधन के शव को बोरे में भरकर तमसा नदी पुल से उसी नदी में नीचे फेंक दिया। पुलिस द्वारा शिवा कसौधन की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त होते ही छानबीन शुरु कर उपरोक्त संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरु की गयी तथा पूंछताछ कर घटना का अनावरण किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक शिवा कसौधन का शव बरामद किया गया है।
आपको बता दे शहजादपुर निवासी यश जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल व कोडरा की बगिया शहजादपुर निवासी निलेश वर्मा पुत्र राजीव कमल तथा मोहल्ला मुरादाबाद निवासी आमिर पुत्र मोहम्मद जुम्मन व पेवाडा मीरानपुर निवासी आमिर कुरैशी पुत्र जान मोहम्मद ने अपना गुनाह कबुल किया पुलिस ने इन अभियुक्तों को जेल भेज दिया। 
 गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों से हत्या में प्रयुक्त ईंट एवं अन्य वस्तुएँ भी बरामद की जा चुकी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने