महेश अग्रहरी
बसखारी (अंबेडकरनगर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया चोरी का आरोपी शनिवार को हंसवर पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से फरार हो गया। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने चारों तरफ नाकेबंदी की, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ सका। एसपी ने साथ गए सिपाही को निलंबित कर दिया, जबकि होमगार्ड को सेवा से हटाने का पत्र भेजा गया है।
हंसवर थाना क्षेत्र के नारायनपुर प्रीतमपुर निवासी अरुण कुमार की दुकान से बीती 21 अगस्त को ताला तोड़कर चोरों ने सामान पार कर दिया था। पीड़ित ने मनजीत व राधेश्याम निवासी सुलेमपुर परसावां के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र देकर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था। विवेचना के दौरान अमर कुमार निवासी मोहम्मदपुर साबुकपुर का नाम प्रकाश में आया तो उप निरीक्षक सुनील कुमार ने पुलिस के साथ शनिवार को सुबह हीरापुर बाजार से अमर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक एंप्लीफायर व दो स्पीकर बरामद कर लिए। आरोपी को जेल भेजने से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए कांस्टेबल विकास कुमार व होमगार्ड चंद्र प्रकाश की अभिरक्षा में सीएचसी बसखारी भेजा गया।
वहां से आरोपी अमर पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। उसके फरार होते ही पुलिसकर्मी सन्न रह गए। खबर मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। हंसवर और बसखारी पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी और तलाशी का अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात तक संदिग्ध जगहों पर दबिश दी जा रही थी। उधर, एसपी आलोक प्रियदर्शी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया, जबकि होमगार्ड को सेवा से हटाने का पत्र भेज दिया। एसपी ने बताया कि फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी तय करने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने