बांदा रविवार 28 नवंबर 2021को

विश्व हिंदू महासंघ  गौ रक्षा  समिति के जिला अध्यक्ष  महेश कुमार प्रजापति ने तहसील बांदा से लगा ग्राम पंचायत भरेड़ी (भूरागढ़) से संबद्ध ग्राम बोधी पुरवा का भ्रमण किया। ग्राम पंचायत भरेड़ी के मजरा ग्राम बोधी पुरवा  भ्रमण  के दौरान लघु कृषक सीमांत मजदूर कृषक बीज सामूहिक बैठक में कृषक ने अपनी समस्या को अवगत कराया की अन्ना पशुओं द्वारा हमारी फसलों का वर्तमान बड़ा भारी नुकसान हो रहा है। हमारे परिवार भुखमरी की कगार में आ जायेंगी। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया के गांव में घूम रहे अन्ना मवेशियों को पशु आश्रय स्थल में कैद करने की कोई व्यवस्था ना होने से यह मवेशी उनकी खरीफ फसलों को नष्ट कर रहे हैं। जिससे फसलों की रखवाली के लिए उन्हें रात दिन खेतों में रहने को मजबूर होना पढ़ रहा है आगे किसानों का कहना है कि रात दिन फसलों की रखवाली करने के बाद भी अन्ना मवेशी जरा सा मौका मिलते ही उनकी फसलें चट कर रहे हैं।
आगे जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने समाचार पत्र के माध्यम से तहसील वा जिला प्रशासन से कहना है व मांग की है की गौशाला में व्यवस्था सुधरती नहीं दिख रही हैं। आए दिन खेतों पर फसल रौंद ने वा चारा पानी की व्यवस्था ना होने की शिकायत लगातार ग्रामीण कर रहे हैं उसके बावजूद भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही आगे गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम योजना अंतर्गत पशुओं को एफ एम डी का टीकाकरण कराया जाए तथा सभी पशु पालकों का आवाहन किया जाए आगे श्री प्रजापति ने कहा की गोवंश ओके संरक्षक की जिम्मेदारी हम सभी की है यह योजना माननीय मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। अत एव गौशालाओं में निर्धारित क्षमता के अनुसार गोवंश संरक्षण किए जाएं व घायल बीमार गोवंश का समय से इलाज होना चाहिए उन्होंने चेतावनी दी अब सर्दी बढ़ने लगी है गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं सर्दी से किसी का वंश की मौत हो यह सुनना वह कभी पसंद नहीं करेंगे सर्दी से कैसे बचेंगे इसका इंतजाम नगर पंचायत ब्लाक व ग्राम सभा को करना होगा। गौशालाओं को समय से धनराशि आवंटित किया जाए आगे उन्होंने कहा यदि कहीं से कोई व्यक्ति या गिरोह वध के लिए पशु तस्करों द्वारा जैसे मामले आए तो तत्काल गोवध निवारण अधिनियम पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए। अंत में जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण समय-समय पर गौशाला में आते रहेंगे।

जिला अध्यक्ष
महेश कुमार प्रजापति
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति जनपद बांदा उत्तर प्रदेश

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने