कोरोना रथ का शुभारंभ किया गया। 

गंधवानी-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी पर अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन एवं आसरा लोक कल्याण समिति द्वारा संचालित कोरोना विजय रथ का शुभारंभ  बीएमओ डॉक्टर पूरनसिंह एवं बीईई चेतन माधवलाल गोयल द्वारा कोरोना रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया । मिशन कोरोना विजय के प्रभारी अनिल सोलंकी द्वारा  बताया गया कि यह रथ  8 दिनों में 24 ग्राम भ्रमण कर जागरूक करने का कार्य करेगा रथ गंधवानी नगर तथा  गंधवानी विकासखंड के ग्रामों में भ्रमण करेगा तथा लोगों में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से दूर कर लोगों को कोविड-19 टीकाकरण एवं कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के लिए प्रेरित करेगा। रथ के साथ दोनों संस्थाओं के सदस्य भी ग्रामों में डोर टू डोर जाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति समझाइश देंगे तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को टीका लगवाने के लिए टीकाकरण सत्र पर लाने के लिए प्रयास करेंगे  खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूरणसिह द्वारा बताया गया कि इस रथ में प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को लघु फिल्म का प्रदर्शन कर इस महामारी से बचाव के विभिन्न तरीके बताए जाएंगे ताकि लोगों में जागरूकता लाई जा सके तथा लोग इस भयावह बीमारी से बचाव के लिए आगे आए ताकि संभावित तीसरी लहर को रोका जा सके इस अवसर पर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी से बीसीएम  रूपसिंह पटेल , नरेंद्र भारद्वाज,ध्यानसिह जर्मन, कृष्णपाल सिसोदिया, राजा निनामा, सरिता भाभर,शर्मीला सोलंकी,  ज़िला समन्वयक धार से श्री छोटेलाल उटावदे के मार्गदर्शन में   ब्लॉक कोऑर्डिनेटर  अनिल सोलंकी, क्लस्टर समन्वयक  विजय भार्गव एवं मिशन कोरोना विजय की टीम के सुपरवाइजर प्रवीण कुमार एवं टीम उपस्थित थी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने