विधायक पयागपुर ने विशेश्वरगंज में पराली प्रचार वाहन को दिखायी हरी झण्डी


बहराइच। जनपद में पराली जागरूकता प्रचार वाहन का भ्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड विषेशरगंज में विधायक पयागपुर  सुभाष त्रिपाठी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों में कृषकों को जागरूक करने हेतु रवाना किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा पदाधिकारी निशंक त्रिपाठी व अन्य पार्टी पदाधिकारी, रामफेर पाण्डेय, कृषि विभाग केे क्षेत्रीय कर्मचारी सहित अन्य कृषकगण उपस्थित रहे। 
जनपद में पराली जलाने से रोकने हेतु कृषकों को जागरूक करने के लिए प्रचार वैन जनपद के 14 विकास खण्डों में भ्रमणशील है। वाहन प्रभावी/क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा जनपद के 14 विकास खण्डों की ग्राम पंचायत गुदुआपुर, बड़ागांव, इमलियां, जिगिनिया छत्रपाल सिंह, जिगिनिया जसकरन सिंह, बसन्तपुर, हुजूरपुर, करमुल्लापुर, बसंतपुर कालिका, उमरिया, सोरहिया, चर्दा, बौण्डी, बलहा, शिवपुर, नानपारा, कटका-मरौठा, अलीनगर, जोकहा, नकाही, सुल्तानपुर, बहोरिकापुर, धनुही, मटेरा, परसा अगैया, शंकरपुर रिसिया, लालबोझी आदि 300 से अधिक ग्रामों का भ्रमण कर कृषकों में वेस्ट डी-कम्पोजर का वितरण करते हुए किसानों को जागरूक किया। विकास खण्ड महसी में जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर.डी. वर्मा ने कई ग्रामों में भ्रमण कर कृषकों को पराली जलाने से रोकने हेेतु सुझाव दिये गये। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने अधिकारियों के साथ जनपद के कई ग्रामों में भ्रमण कर कृषकों को पराली जलाने से रोकने हेतु जागरूक किया।




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने