बलरामपुर नगर के प्राथमिक पाठशाला चिकनी में सदर एसडीएम ने बूथो पर जाकर किया निरीक्षण जिसमें सभी बीएलओ मौजूद रहे

संकल्प हमारा ना टूटे कोई मतदाता ना छूटे.मतदाता सूची का विशेष और पुनरीक्षण 2022
मतदाता पुनरीक्षण के तीसरे विशेष कैंम्प का हुआ आयोजन

नगर के प्राथमिक पाठशाला चिकनी में बूथ लेवल अधिकारी के पास फार्म 6 नाम बढ़ाने के लिए 20,फार्म आए
जनपद बलरामपुर: मे विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को सभी 1857 बूथों पर विशेष दिवस का आयोजन किया गया बूथ लेवल अधिकारी बीएलओ कि ड्यूटी सभी बूथों पर लगाई गई लेकिन कई केंद्रों पर आवेदकों के न आने से सन्नाटा पसरा रहा अधिकांश केंद्रों पर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए युवाओं ने फार्म 06 भरा व सदर एसडीएम राजेंद्र बहादुर ने कई बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ की मुस्तैदी का जायजा लिया बलरामपुर नगर में प्राथमिक पाठशाला चिकनी में सभी बीएलओ मौजूद रहे कहां की 27 नवंबर को सभी बूथो पर विशेष कैंम्प लगाया जाएगा मतदाता सूची में नाम बढ़ाने व संशोधन के लिए नगर के मत दे स्थल प्राथमिक पाठशाला नगर चिकनी मे मौजूद रहे बीएलओ भाग संख्या 111 रवीन्द्र कुमार गुप्ता,भाग संख्या 106 अजय कसेरा,भाग संख्या 107 अनीता श्रीवास्तव,भाग संख्या 108 विमला विश्वकर्मा,भाग संख्या 109 नूरजहा,भाग संख्या 110 अब्दुल वहीद,भाग संख्या 112 अनिल बाल्मीकि,पोलिंग बूथ पर मौजूद रहे व बलरामपुर सदर एसडीएम राजेंद्र बहादुर ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है नए मतदाता के लिए फार्म 6 नाम,कटवाने के लिए फार्म 7,व एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को स्थानांतरित करने के लिए फार्म 08 भरवाया जा रहा है नगर के प्राथमिक पाठशाला चिकनी में फार्म 6 के नाम बढ़ाने हेतु कुल 20 फार्म आए कई बूथो पर पहुंचे बलरामपुर सदर एसडीएम राजेंद्र बहादुर व तहसीलदार अवधेश कुमार.नायब तहसीलदार प्रतिभा मौर्या इन सभी लोगों ने कई स्कूलों में जाकर बूथो जायजा लिया जिसमें रजिस्टार कानूनगो के जी गुप्ता सुनील श्रीवास्तव लेखपाल.प्रताप गिरी,बच्चा राम लेखपाल नगर,तुलसीपार्क वार्ड के सभासद ध्रुव चौधरी, सुपरवाइजर प्रेमचंद शर्मा लेखपाल व सुपरवाइजर महाराज दत्त लेखपाल ने व कई  सुपरवाइजर ने बूथो पर पहुंचकर बूथ लेवल अधिकारियों से रिपोर्ट लिया।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने