*जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्याएं*
*मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील तुलसीपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की सुनी शिकायतें, अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से शिकायतों के निस्तारण का दिया निर्देश*

दिनांक 8 नवंबर 2021

शासन की मंशानुरूप आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के सभी तहसीलों में संपन्न हुआ।

तहसील तुलसीपुर में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण कागजों तक सीमित न रहें, फरियादी की शिकायत/समस्याओं का वास्तविक हल हो, शिकायतों का निस्तारण धरातल पर दिखना चाहिए।
जमीनी विवाद,अवैध अतिक्रमण नाली,चकरोट आदि मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया गया। सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण ना होने पर इसका ध्यान रखा जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में कुल 41  प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।  शेष शिकायतों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे, तहसीलदार, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, नायाब तहसीलदार राजीव वर्मा, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, डीपीआरओ, डीपीओ, तहसील तुलसीपुर के थानों के प्रभारी निरीक्षक, व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

तहसील बलरामपुर सदर में उप जिलाधिकारी राजेंद्र बहादुर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर सदर में 20 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 02 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारी तीन दिवस के भीतर स्थलीय सत्यापन करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान तहसीलदार अवधेश कुमार व तहसील स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

तहसील उतरौला में उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ।
 संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में 39 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए तीन दिवस के भीतर सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान तहसीलदार प्रमेश कुमार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

आनंद मिश्र
 बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने