उतरौला (बलरामपुर) उतरौला से भगवान राम की नगरी अयोध्या (फैजाबाद)वाया मनकापुर रेहरा बाजार, उतरौला से सादुल्लाहनगर, प्रयागराज व बनारस की यात्रा के लिए परिवहन निगम की बसें चलाने की मांग को लेकर लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पत्र लिखा है।
भेजे गए पत्र में कहा है कि लगभग 25 -30साल पूर्व उतरौला से वाया रेहरा बाजार, मनकापुर,व इलाहाबाद तक बसें चलाई जा रही थी परन्तु आज जब इतनी आबादी बढ़ गई है और हर तरह विकास में बढ़ोतरी हुई है परन्तु दुर्भाग्यवश इतने पवित्र स्थान अयोध्या के लिए परिवहन निगम ने बसें चलाना बंद कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एआर एम बलरामपुर एवं ए आर एम गोंडा निजी बस संचालकों से सांठगांठ करके निजी बसें तो चलवा रहे हैं परन्तु निगम की बसें चलाने के लिए यह कहकर टाल दिया जाता है कि इस रूट की परमिट नहीं है।श्री इरशाद ने कहा कि इस समस्या को लेकर क‌ई बार मेरे द्वारा आमरण अनशन किया गया था परन्तु मौके पर जिम्मेदार अधिकारियों ने कोरा आश्वासन देकर अनशन तुड़वा दिया था वर्तमान में जिम्मेदार उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराते रहे हैं परन्तु अभी तक उक्त रूटों पर बस का संचालन नहीं किया गया है। 
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 15दिवस के भीतर परिवहन निगम की बसें नहीं चलाई गई तो मजबूर होकर धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम करने को विवश होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी परिवहन निगम प्रशासन की होगी।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने