खेत में तालाब खोदवाएं, सरकार से अनुदान पाएं

           गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। खेतों में तालाब खुदाई कर मत्स्य पालन के लिए सोच रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में किसानों को ऑनलाइन टोकन दिया जाएगा, जिससे किसान सुगमता पूर्वक खेतों में तालाब का निर्माण करा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर जलालपुर तहसील क्षेत्र के मालीपुर में तालाब की खुदाई करा चुके किसान के प्रक्षेत्र का भूमि संरक्षण विभाग के कर्मचारियों ने निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि सिंचाई योजना के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार ने जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन करने का निर्देश भूमि संरक्षण विभाग को दिया है। जिला भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राज मंगल चौधरी ने बताया कि जिले में खेत तालाब योजना भी ऑनलाइन हो गई है। आगामी माह में बुकिंग पोर्टल के माध्यम से शुरू कर दिया जाएगा। किसानों की ओर से किए गए आवेदन का सत्यापन कार्य ऑनलाइन होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य से डेड़ गुना ज्यादा किसानों को ऑनलाइन टोकन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्षा का जल संचयन करने के लिए खेत तालाब योजना संचालित किया जा रहा है। इसके पूर्व में 32 तालाबों का कार्य पूर्ण भी किया जा चुका है। छोटे तालाब की लागत एक लाख से पांच लाख रुपए तथा मध्यम तालाब की लागत दो लाख 284 रुपए होगा। अनुदान के रूप में लागत का 50 प्रतिशत लाभार्थी को दिया जाएगा। योजना सभी पात्र लोगों को मिले इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल से तालाब का टोकन निकालकर ऑनलाइन प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर बुकिंग किसान करा सकेंगे। लघु तालाब के लिए एक हजार रुपए तथा मध्यम तालाब के लिए दो हजार रुपए लगने वाली टोकन मनी को कार्य पूर्ण हो जाने के बाद किसानों के खाते में भेज दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर जलालपुर तहसील क्षेत्र के मालीपुर निवासी प्रगतिशील कृषक रामधारी पुत्र कल्पनाथ के तालाब खुदाई के प्रक्षेत्र विभाग के कर्मचारियों ने भौतिक सत्यापन किया। कर्मचारियों ने गांव के अन्य लोगों को जल संचयन करने के लिए तालाब खुदाई कर लाभान्वित होने का आह्वान भी किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने