दरोगा पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 2020-21 शहर के आठ केंद्रों पर आयोजित होगी। शुक्रवार से शुरू होकर तीन दिसंबर तक चलने वाली परीक्षा के बाबत पुलिस अधिकारियों ने केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। प्रतिदिन होने वाली परीक्षा तीन पालियों में होगी। कमिश्नरेट पुलिस ने अभ्यर्थियों से अपील किया है कि परीक्षा केंद्र पर समय से 30 मिनट पहले पहुंचें। तीन पालियों में चलने वाली प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक, द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक और तृतीय पाली की परीक्षा शाम चार बजे से शाम छह बजे तक आयोजित होगी।           यह है आठ केंद्र                                      एजीएम इंफोटेक, गांधी मेमोरियल स्कूल, सुंदरपुर, करौंदी रोड, चितईपुर-मो. 7007326622
-वीएस इंफोटेक, माधोपुर, सिगरा--मो. 9451095095
-अल्प्रान साफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, अर्जुन काम्प्लेक्स, तीसरी मंजिल रथयात्रा-महमूरगंज--मो. 9839030001
-आर्य महिला पीजी कॉलेज, हथुआ मार्केट के पास, चेतगंज--मो. 7084155513    जेएनएम कालेज आफ आईटी इंस्टीट्यूट, खुशहाल नगर कालोनी सेक्टर ए, नटिनियादाई मंदिर के पास, शिवपुर -मो. 9118451377
-ज्ञान गंगा इंस्टीट्यूट आफ टेकभनलाजी, दादूपुर क्रिस्ट नगर, शिवपुर -मो. 8115420046
-धनुराम आनलाइन टेस्ट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन, धर्मेश्वर महादेव मंदिर के सामने धर्मवीर नगर कालोनी, चितईपुर-मो. 9415227326
-कंप्यूटर इंस्टीट्यूट आफ टेकभनलाजी, सी-ब्लाक, विश्वकर्मा नगर एक्सटेंशन नासिरपुर रोड ससुवाही, चितईपुर-मो. 7905651347                       डीसीपी काशी      अमित कुमार को नोडल अफसर बनाया गया है। तीन दिसंबर तक चलने वाली परीक्षा में लगभग एक लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने